सफाई कर्मचारियों को काम पर न लेने के विरोध में दिया धरना
एक जुलाई को डोर टू डोर कर्मचारियों को काम पर न लेने के विरोध में नगरपालिका कार्यालय में सफाई कर्मचारियों ने धरना दिया। अध्यक्षता ब्लाक प्रधान संजीव ने की।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 03 Jul 2020 09:37 AM (IST)
संवाद सहयोगी, राजौंद:
एक जुलाई को डोर टू डोर कर्मचारियों को काम पर न लेने के विरोध में नगरपालिका कार्यालय में सफाई कर्मचारियों ने धरना दिया। अध्यक्षता ब्लाक प्रधान संजीव ने की। मंच का संचालन ब्लाक सचिव रोहताश ने किया। ब्लाक प्रधान ने बताया कि दो दिन की राज्यव्यापी हड़ताल में शामिल हुए नगरपालिका के सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे। एक जुलाई को डोर टू डोर कर्मचारियों को काम पर नहीं लिया गया। इसके विरोध नपा कार्यालय में धरना दिया गया। नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान राजेंद्र सिणंद व सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव रामपाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। इससे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन जुलाई को 1983 पीटीआई समेत सभी हटाए गए कर्मचारियों को डयूटी पर लेने, पुरानी पेंशन बहाल करने, डीए और एलटीसी पर लगी रोक हटवाने, ठेका प्रथा पर रोक लगाते हुए सभी ठेका कर्मचारियों को विभाग के पे रोल पर लेने, समान काम समान वेतन आदि मुद्दों को लेकर सभी विभागों में गेट मीटिग की जाएगी और सरकार की कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीतियों का कड़ा विरोध किया जाएगा। इस मौके पर एसकेएस ब्लाक प्रधान सुभाष शर्मा, सचिव रामफल पटवारी, अध्यापक संघ के ब्लाक प्रधान दल सिंह, नगरपालिका कर्मचारी संघ की वरिष्ठ उपप्रधान बबली, कैशियर संदीप, प्रेम, सहसचिव सुरेश कुमार, नरेश, जोगेंद्र, सूबे सिंह मौजूद रहे।
-----------
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।