Kaithal News: बिना चले ऑक्सीजन प्लांट की सर्विस में आएगा लाखों का खर्च, विभागीय अधिकारियों की बढ़ी चिंताएं
कैथल में स्थित जिला नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen ) विभाग के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। बिना चले भी ऑक्सीजन प्लांट का खर्च लाखों रुपये में आ रहा है। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से सीधे आईसीयू में सप्लाई की जाती है। वहीं इंजीनियर ने ऑक्सीजन प्लांट में 8 से 10 लाख का खर्चा बताया है।
By Surender KumarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 02:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कैथल। जिला नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट विभाग के लिए सिर दर्द बना हुआ है। बिना चले ही आठ से दस लाख रुपये का खर्च ऑक्सीजन प्लांट पर आ रहा है। दो दिन पहले प्लांट की सर्विस को लेकर इंजीनियर की टीम ने अस्पताल का दौरा किया था। करीब 10 लाख रुपये का खर्च मरम्मत पर बताया है। साल 2021 में जब सर्विस करवाई गई थी उस दौरान भी 10 लाख रुपये का खर्च आया था।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट से सीधे ही आईसीयू रूप में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है, लेकिन ऑक्सीजन की खपत अब बहुत कम है, इसलिए प्लांट को नहीं चलाया जा रहा है। ऑक्सीजन सिलेंडर से ही मरीजों को दी जाती है। सिलेंडर प्लांट से नहीं भरे जाते।
ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट अगर चलाते हैं तो लाखों रुपये का खर्च आता है। ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट को चलाने की बजाए बंद किया हुआ है। वर्ष 2021 में जब सर्विस करवाई थी तो उस समय भी करीब दस लाख रुपये का खर्च आया था और अब फिर से दस लाख का खर्च बताया जा रहा है।
कोरोना महामारी में शुरू किया था ऑक्सीजन प्लांट
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। कोविड के समय ही प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, इसके बाद जब ऑक्सीजन की खपत कम हो गई थी तो इसे बंद कर दिया गया। वर्ष 2021 के बाद से ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई नहीं ली गई है। तीन साल से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट से फायदा कम खर्च ज्यादा हो रहा है। प्लांट चलने के बाद बिजली का खर्च भी काफी ज्यादा रहता है।ये भी पढ़ें: Rohtak Crime: लड़की ने की न्यूड वीडियो कॉल, फर्जी ACP बोला- VIDEO यू-ट्यूब पर होगी वायरल; फिर शुरू हुआ फर्जीवाड़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।