Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vegetable Price in Haryana: सब्जियों के दाम बढ़ने से आमजन परेशान, महंगाई बढ़ने का बताया ये खास कारण

हरियाणा के सीवन में सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण लोगों की जेब पर सीधा असर देखने को मिल रहा है। सब्जियों की कम आवक और ट्रांसपोर्ट महंगा होने के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों के बजट पर असर पड़ रहा है। वहीं दाम बढ़ने से सब्जियों की खरीदारी में भी कमी आई है।

By Surender Kumar Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 28 Apr 2024 06:50 PM (IST)
Hero Image
सब्जियों के दाम बढ़ने से आमजन परेशान (प्रतीकात्मक)।

संवाद सहयोगी, सीवन। सब्जियों के भाव में आए उछाल से रसोई का बजट बिगड़ गया है। इससे महिलाओं की चिंता बढ़ा रही है। इन दिनों मटर के भाव 80 तो टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं ने इसका कारण लोकल सब्जियों की आवक मंडियों में कम होना बताई है। अब दूसरे जिलों व राज्यों से सब्जियों की आवक मंडी में हो रही है।

ट्रांसपोर्ट महंगा होने के कारण सब्जियों के भाव में तेजी होना बताया जा रहा है। इस समय सब्जी मंडी में नींबू 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। इसके अलावा अन्य सब्जी के दामों में भी इजाफा हुआ है। वहीं, मटर के भाव 80 व टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।

आलू, प्याज के भी बढ़े दाम

सीवन की सब्जी मंडी में आलू 30 रुपये प्रति किलोग्राम, प्याज 30 रुपये प्रति किलोग्राम, टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम, गोभी 50 रुपये प्रति किलोग्राम, भिंडी 80 रुपये प्रति किलोग्राम, करेला 80 रुपये प्रति किलोग्राम, तोरी 80 रुपये प्रति किलोग्राम, टिंडा 80 रुपये प्रति किलोग्राम, शिमला मिर्च 50 रुपये प्रति किलोग्राम, लहसुन 160 रुपये प्रति किलोग्राम, हरी मिर्च 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है।

ये भी पढ़ें: Haryana News: 'जब तक राहुल गांधी ऐसी हरकत करते रहेंगे, भाजपा सत्ता में रहेगी' मनोहर लाल का पूर्व सीएम के गढ़ में हुंकार

भाव बढ़ने से कम हुई सब्जियों की खरीदारी

इसके अलावा घीया 40 रुपये प्रति किलोग्राम, पेठा 40 रुपये प्रति किलोग्राम, कद्दू 40 रुपये प्रति किलोग्राम, बंद गोभी 40 रुपये प्रति किलोग्राम, देसी खीरा 20 रुपये प्रति किलोग्राम, पोली हाउस का खीरा 40 रुपये प्रति किलोग्राम, ककड़ी 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रही है। वहीं, मटर के भाव भी 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। सब्जी विक्रेता नरेंद्र व कुलदीप ने बताया कि दस दिन पहले तक भाव 10 से 15 रुपये तक थे, जो अब भाव बढ़ने पर सब्जियों की खरीदारी भी कम हुई है।

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: पालतू कुत्ते की मौत से दुखी नाबालिग ने उठा लिया बड़ा कदम, परिवार को दे गई जिंदगी भर का गम