Haryana News: प्रदेश के इस जिले में 38 स्कूलों पर लगेगा ताला, बिना मान्यता प्राप्त हो रहा संचालन
कैथल जिले में शिक्षा विभाग से बिना मान्यता के चल रहे करीब 38 स्कूलों पर प्रशासन ने कार्रवाई करने का फैसला किया है। अब तक चार स्कूलों को बंद किया जा चुका है। क्लस्टर लेवल की कमेटी को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी स्कूल बिना मान्यता प्राप्त के चलाए जा रहे हैं। बीईओ से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।
जागरण संवाददाता, कैथल। (Haryana Hindi News) जिले में शिक्षा विभाग से बिना मान्यता के चल रहे 38 स्कूलों को बंद किया जाएगा। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अब तक चार स्कूलों को बंद किया जा चुका है।
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूल बंद कर रिपोर्ट देने बारे कहा है। इन स्कूलों को बंद करने के लिए क्लस्टर स्तर पर टीमें बनाई गई हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे स्कूलों को बंद करने के लिए निरीक्षण कर रही हैं।
बता दें कि अदालत के आदेशों के बाद प्रदेश भर में गैर मान्यता के स्कूलों पर निदेशालय द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जिले के 28 गैर-मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे।
पहले 28 स्कूलों को नोटिस दिए गए थे। विभाग को संचालकों की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला, इसलिए इन्हें बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। ये स्कूल गैर मान्यता के बाद भी अभिभावकों से शिक्षा के नाम पर अलग-अलग तरीके से मनमर्जी किताबों, वर्दी, खेल के सामान, आई-कार्ड, स्मार्ट क्लास, डायरी इत्यादि के नाम पर मोटी फीस वसूलते हैं।
यह भी पढ़ें: Haryana News: हिसार सीट पर इस बार चौकोणीय मुकाबला, जानें BJP-JJP; INLD-कांग्रेस के मजबूत और कमजोर पक्ष
इतना ही नहीं ये स्कूल किराये भवनों के अलावा ऐसे प्राइवेट परिसर में भी चलाए जा रहें है जिनके पास फायर की एनओसी ही नहीं है। इनमें से ज्यादातर स्कूल गांव व शहर की कालोनियों में चल रहे हैं। इन स्कूलों में कई ऐसे भी हैं, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम है। बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की संख्या 38 है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।