Move to Jagran APP

Haryana News: करनाल में कल CM आवास का घेराव करेंगे रोडवेज कर्मचारी, बस स्टैंड परिसर में हुई बैठक

रविवार को हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारी सीएम आवास का घेराव करेंगे। इसके लिए शनिवार को बस स्टैंड परिसर में कर्मचारियों ने बैठक की। 265 मार्गों पर असीमित बसों को प्राइवेट परमिट देने की पॉलिसी को रद्द करवाने को लेकर 23 जून को परिवहन मंत्री की बैठक में कई मांगों पर सहमति बनी थी उन्हें लागू करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर घेराव किया जाएगा।

By Joni Joni Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 23 Dec 2023 05:19 PM (IST)
Hero Image
शनिवार को बस स्टैंड परिसर में बैठक के दौरान मौजूद रोडवेज कर्मचारी
जागरण संवाददाता, कैथल। हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा (Haryana Roadways Sanjha Morcha) के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारी रविवार को मुख्यमंत्री आवास (CM Residence) का घेराव करेंगे। इसके लिए शनिवार को बस स्टैंड परिसर में कर्मचारियों ने बैठक की।

डिपो प्रधान महावीर संधु, अमित कुंडू, शमशेर सिरटा ,अनिल कुमार और सांझा मोर्चा में राज्य के नेता कृष्ण किच्छाना, अमित कुमार, सुरेश कुमार, ज्ञान सिंह कहा कि सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को जायज मांगे मानकर बार-बार यूनियन नेताओं से बैठक करके समझौता कर लेती है लेकिन उन्हें धरातल पर लागू नहीं कर रही।

जानें क्या क्या हैं मांगें 

कर्मचारियों की जायज मांगों के समझौते यूनियन नेताओं के साथ परिवहन मंत्री विभाग के प्रधान सचिव व उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में हुए थे। अभी तक उन मांगों के परिपत्र जारी नहीं किए गए हैं।

सरकार द्वारा बिना किसी की मांग के 265 मार्गों पर असीमित प्राइवेट परमिट देने का निर्णय लिया गया है। प्राइवेट परमिट न तो जनता के हित में है और ना ही विभाग हित में है।

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में 18 हजार बच्चों ने पढ़ा वैश्विक गीता पाठ, मनोहर के साथ असम CM हिमंता भी रहे मौजूद

24 दिसंबर को सीएम आवास का होगा घेराव

265 मार्गों पर असीमित बसों को प्राइवेट परमिट देने की पॉलिसी को रद्द करवाने व 23 जून को परिवहन मंत्री की बैठक में जिन मांगों पर सहमति बनी थी, उन्हें लागू करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास करनाल में प्रदर्शन करके घेराव किया जाएगा।

इस मौके पर रामफल शिमला, बलवान कुंडू, दिलबाग खरक, जगतार सिंह, प्रवीन कुमार, सुशील कुमार, शिशपाल, सुनील कुमार, जयभगवान, अरूण कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- 28 दिसंबर को दो घंटे के लिए इन मांगों को लेकर काम छोड़ विरोध प्रदर्शन करेंगी नर्सिंग एसोसिएशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।