Move to Jagran APP

Haryana News: कैथल के गांव माजरी में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की क्षतिग्रस्त, सरपंच की शिकायत पर केस दर्ज

कैथल के गांव माजरी में स्थित उधम सिंह चौक के पास संत गुरु रविदास मंदिर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर गांव के सरपंच सतनाम सिंह की शिकायत पर गुहला थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ महीने पहले ग्रामीणों ने इस मंदिर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करवाई थी।

By Sunil KumarEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Fri, 06 Oct 2023 10:52 AM (IST)
Hero Image
कैथल के गांव माजरी में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की गई क्षतिग्रस्त
जागरण संवाददाता, कैथल। Dr Bhimrao Ambedkar Statue Damaged in Majri village Of Kaithal  कैथल के गांव माजरी में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। इस मामले में गांव के सरपंच सतनाम सिंह (Sarpanch Satnam Singh) की शिकायत पर गुहला थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में बताया कि गांव में उधम सिंह चौक के पास संत गुरु रविदास मंदिर का मंदिर है। कुछ महीने पहले ग्रामीणों की तरफ से इस मंदिर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई थी।

दो दिन पहले उन्हें सूचना मिली थी कि किसी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह घटना रात को घटित हुई थी। वह मौके पर गया तो मूर्ति टूटी हुई पाई गई थी। किसी व्यक्ति ने जातीय या धार्मिक शत्रुता के कारण डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है।

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

ऐसा करने से गांव का माहौल भी खराब हो सकता है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करके आरोपितों को पकड़ा जाए। इस तरह से मंदिर में घुस कर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करना गलत है। इससे आपसी भाईचारा भी खराब होता है।

आरोपितों के खिलाफ केस हुआ दर्ज

मामले में वीरवार को ही थाना में शिकायत दी गई थी। जांच अधिकारी एसआई सत्यवान ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मंदिर परिसर और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 'राहुल गांधी की छवि धूमिल करने का प्रयास निंदाजनक', रावण कहने पर कांग्रेस का BJP पर आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।