Move to Jagran APP

Kaithal News: इन 20 कालोनियों में रहने वाले लोगों की चमकी किस्मत, सात करोड़ से मिलेगी विकास को गति

Kaithal शहर की वैध हुई 20 कालोनियों में जल्द ही विकास कार्य शुरू होंगे। इसके लिए सात करोड़ रुपये के टेंडर लगाए गए हैं। ये कालोनी लंबे समय से अवैध थीं। लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे थे। यहां रहने वाले 60 हजार के करीब की आबादी के लोगों को लाभ मिलेगा। कई और कालोनियों को वैध करने के लिए पालिका आयुक्त को प्रस्ताव भेजा है।

By Surender Kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 09 Jan 2024 03:21 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: 20 कालोनियों की खत्म हुई साढ़ेसती, सात करोड़ रुपये से होगा विकास। फाइल फोटो
सुरेंद्र सैनी, कैथल। शहर की वैध हुई 20 कालोनियों में जल्द ही विकास कार्य शुरू होंगे। इसके लिए सात करोड़ रुपये के टेंडर लगाए गए हैं। टेंडर ओपन होते वर्क आर्डर जारी कर यहां काम शुरू हो जाएंगे। बता दें कि पिछले साल जुलाई माह में सरकार ने इन कालोनियों को वैध किया था।

ये कालोनी लंबे समय से अवैध थीं। लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे थे। अब इन कालोनियों के वैध होने से यहां सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगे। यहां रहने वाले 60 हजार के करीब की आबादी के लोगों को फायदा होगा।

नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग।

इन कालोनियों में विकास कार्य के लिए लगाए टेंडर

जींद रोड पर करीब एक लाख रुपये में नया ट्यूबवैल लगाया जाएगा।

वार्ड नंबर पांच में हेरिटेज स्कूल से लेकर ड्रेन तक नई गलियों का निर्माण एक लाख 51 हजार रुपये में किया जाएगा।

वार्ड नंबर पांच में बनी नई कालोनी में एक लाख 55 हजार रुपये गलियों व नालियों का निर्माण कार्य होगा।

वार्ड नंबर छह में पिहोवा रोड से राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास स्थान तक 54 लाख 380 रुपये से गली का निर्माण।

वार्ड नंबर 11 में अंबरसरिया कालोनी में 28 लाख 34 हजार रुपये से गलियों व नालियों का निर्माण।

वार्ड नंबर 11 में भगत सिंह कालोनी फेस दो में 14 लाख 600 रुपये से गली का निर्माण होगा।

वार्ड नंबर 11 में डिफेंस कालोनी से ड्रेन तक एक लाख 42 हजार रुपये से नई गलियों व नालियों का निर्माण किया जाएगा।

वार्ड नंबर 19 में सच कैंटीन के पीछे बनी कालोनी में 58 लाख 540 रुपये में निर्माण किया जाएगा।

वार्ड नंबर 20 में ओशो पुरम कालोनी में गलियों व नालियों का निर्माण 28 लाख 860 रुपये से निर्माण होगा।

वार्ड नंबर 20 में ओशो पुरम विस्तार कालोनी में 84 लाख 260 रुपये से गलियों का निर्माण किया जाएगा।

वार्ड नंबर 20 में राधा स्वामी कालोनी में गलियों का निर्माण एक लाख 41 हजार रुपये में किया जाएगा।

वार्ड नंबर 20 में नई बनी जीवन राइस मिल कालोनी में एक लाख 91 हजार से गलियों व नालियों का निर्माण किया जाएगा।

पिछले साल जुलाई माह में ये कालोनियां हुई थी वैध

पिछले साल जुलाई माह में पंथ नगर, अमृतसरिया डेरा, शुगर मिल कालोनी पार्ट-टू, रणधीर कालोनी फेस-वन, डिफेंस कालोनी, एक्सटेंशन-वन, शहीद भगत सिंह कालोनी एक्सटेंशन, अर्जुन नगर एक्सटेंशन- वन, आक्सफोर्ड स्कूल कालोनी, शुगर मिल कालोनी पार्ट-तीन, शहीद भगत सिंह एक्सटेंशन फेस-टू, जनकपुरी एक्सटेंशन-वन, जनकपुरी एक्सटेंशन-तीन, जीवन राइस मिल के पीछे वाली कालोनी, हेरिटेज स्कूल के पास कालोनी, मायापुरी कालोनी एक्सटेंशन, ओशाेपुरम विस्तार, सच कैंटीन के पीछे वाली कालोनी, ओशो पुरम, राधा स्वामी सत्संग भवन- टू कालोनी के पास, कपिल नगर कालोनी को वैध किया गया था।

इन कालोनियों को वैध करने के लिए पालिका आयुक्त को भेजा प्रस्ताव

मलिक नगर, अर्जुन नगर विस्तार-एक, खनौरी रोड, बसंत विहार, डिफेंस कालोनी एक्सटेंशन, रुद्र एनक्लेव, वसंत विहार कालोनी, कपिल नगर कालोनी, स्टार सिटी कालोनी, शक्ति नगर पार्ट वन, रणधीर कालाेनी, सैनी कालोनी, देवीगढ़ कालोनी फेज वन कालोनी का ड्रोन से सर्वे कर वैध करने के लिए जिला पालिका आयुक्त को प्रस्ताव भेजा गया है।

पिछले साल वैध हुई 20 कालोनियों में विकास कार्य के लिए टेंडर लगा दिए हैं। करीब सात करोड रुपये के टेंडर लगाए गए हैं। जल्द ही इन कालोनियों में काम शुरू हो जाएगा। वहीं 15 के करीब अन्य कालोनियों को वैध करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इन कालोनियों के भी जल्द ही वैध होने की उम्मीद है।

सुरभि गर्ग, चेयरपर्सन नगर परिषद।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।