Vegetables Price in Haryana: बढ़ती गर्मी के साथ बिगड़ा रसोई का बजट, तोरी-टमाटर समेत इन सब्जियों के भाव छठे आसमान पर
Vegetables Price in Haryana जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है वैसे-वैसे ही सब्जियों के दामों में इजाफा हो रहा है। इन दिनों टमाटर 30 रुपये तोरी 50 रुपये करेला 40 रुपये टिंडे 40 रुपये घीया 30 रुपये नींबू के भाव 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच रहे हैं। किसानों ने अब तोरी घीया टिंडे की फसल खेतों में लगाई हुई है।
दूसरे राज्यों से मंगाई जा रही सब्जियां
मंडियों में सब्जियों के ये भाव
-
तोरी - 50 रुपये प्रति किलो -
घीया - 30 रुपये किलो -
टिंडे - 40 रुपये -
मटर - 60 रुपये -
टमाटर - 30 रुपये -
नींबू - 90 रुपये -
खीरा - 20 रुपये -
ककड़ी - 15 रुपये प्रति किलो -
गोभी - 30 रुपये किलो -
आलू - 25 रुपये प्रति किलो -
प्याज - 25 रुपये प्रति किलो
यह भी पढ़ें- Ashok Tanwar Interview: 'सैलजा और अन्य नेताओं ने मेरा अच्छा नहीं सोचा', इंटरव्यू में कई अहम सवालों पर बोले अशोक तंवर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।