Haryana News: पटवारियों की हड़ताल का पड़ने लगा असर, जमीन के इंतकाल व रजिस्ट्रियों को लेकर भटक रहे लोग
Patwari Strike कैथल में पटवारी व कानूनगो की हड़ताल के चलते रजिस्ट्रियां जमीन की गिरदावरी बच्चों के प्रमाण पत्र संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से पटवारियों की हड़ताल चल रही है। कार्यालयों के बाहर ताला लटका हुआ है। आम लोगों को कामकाज के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। जिले में 80 पटवारी व 15 कानूनगो हड़ताल पर हैं।
जागरण संवाददाता, कैथल। जिले भर में पटवारी व कानूनगो की हड़ताल के चलते इंतजार, रजिस्ट्रियां, जमीन की गिरदावरी, बच्चों के प्रमाण पत्र संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से पटवारियों की हड़ताल चल रही है। कार्यालयों पर ताला लटका होने से लोगों को कामकाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि जिले में 80 पटवारी व 15 कानूनगो हड़ताल पर हैं। पटवारियों की हड़ताल के चलते रोजाना 150 से ज्यादा होने वाले इंतकाल, 300 के करीब जमीनों की निशानदेही, 400 से ज्यादा बच्चों के प्रमाण पत्र को लेकर आने वाले केस प्रभावित हो रहे हैं।
शादियों के लिए लोन आदि लेने के लिए पटवारियों की रिपोर्ट न होने के कारण लोग हाथों में कागजात लिए पटवारखाना के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार को पटवारियों की हड़ताल को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
आय का बनवाना था प्रमाण पत्र - पंकज बंसल
पंकज बंसल ने बताया कि आय का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वह बेटे के साथ पटवार भवन में आया था लेकिन यहां ताला लटका हुआ मिला। बिना पटवारी की रिपोर्ट के ही वापस लौटना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: Kaithal News: इन 20 कालोनियों में रहने वाले लोगों की चमकी किस्मत, सात करोड़ से मिलेगी विकास को गति
इंतकाल के लिए आया था - रोहित
गांव नैना निवासी रोहित ने बताया कि इंतकाल के कार्य को लेकर वह पटवारी के पास आया था। यहां आकर जानकारी मिली की पटवारी हड़ताल पर हैं। ठंड के मौसम में लोगों को काफी दिक्कत आ रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।