Move to Jagran APP

सेना की खुली भर्ती न होने के विरोध में युवाओं ने पिहोवा चौक पर लगाया जाम

सेना की खुली भर्ती न होने के विरोध में युवाओं ने मंगलवार को पिहोवा चौक पर जाम लगाया। इस दौरान जाम की सूचना मिलते ही थाना शहर के प्रभारी रोहताश कुमार मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन के बाद युवाओं ने दस मिनट बाद ही जाम खोल दिया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 05 Apr 2022 10:37 PM (IST)
Hero Image
सेना की खुली भर्ती न होने के विरोध में युवाओं ने पिहोवा चौक पर लगाया जाम

जागरण संवाददाता, कैथल : सेना की खुली भर्ती न होने के विरोध में युवाओं ने मंगलवार को पिहोवा चौक पर जाम लगाया। इस दौरान जाम की सूचना मिलते ही थाना शहर के प्रभारी रोहताश कुमार मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन के बाद युवाओं ने दस मिनट बाद ही जाम खोल दिया।

जाम लगा रहे युवाओं का कहना था कि राज्य से अधिकतर जिलों में सेना की भर्ती शुरू हो चुकी है, लेकिन कैथल में पिछले तीन महीने से कोई भर्ती नहीं हो पाई है। ऐसे में युवाओं को सेना में जाने का मौका नहीं मिल पाता है। युवाओं का कहना था कि पहले तो समय-समय पर सेना की खुली भर्ती कैथल में आयोजित की जाती थी, लेकिन कोरोना महामारी काल के बाद से यहां पर भर्ती प्रक्रिया के तहत खुली भर्ती का आयोजन किया जाता था।

एसएचओ से आश्वासन मिलने के बाद युवाओं ने जाम खोल दिया। इसके बाद वे लघु सचिवालय में पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार सुदेश मेहरा को ज्ञापन सौंपा। युवा रोहित रवि, समीर, गुलशन, अमित, सुरेंद्र, गौरव, सन्नी, अमन व संजय ने कहा कि कोरोना काल शुरू होने के बाद से कैथल में एक बार भी सेना की खुली भर्ती का आयोजन नहीं किया गया है। इससे जिले के युवाओं को सेना में जाने का कोई मौका नहीं मिला है। जबकि सेना की भर्ती हिसार, रोहतक, गुरुग्राम सहित अन्य जिलों में भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिले से अधिक दूरी के कारण युवा इन खुली भर्तियों में नहीं पहुंच पाते हैं। केवल कैथल जिले में ही कोरोना काल के बाद से खुली भर्ती का आयोजन नहीं किया गया है। उनका सरकार के आग्रह है कि कैथल में जल्द ही सेना की खुली भर्ती का आयोजन किया जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।