Karnal News: आतिशबाजी के कारण 1500 क्विंटल पराली में लगी आग, तीन लाख रुपये का हुआ नुकसान
करनाल के पिंगली रोड स्थित एक खेत में एकत्रित पराली के गट्ठों में आग लगने के कारण तीन लाख रुपये का नुकसान हो गया। इस आग लगने का कारण आतिशबाजी की चिंगारी को बताया जा रहा है। आग से लगभग 1500 क्विंटल पराली जलकर खाक हो गई। वहीं दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जागरण संवाददाता, करनाल। पिंगली रोड स्थित एक खेत में एकत्रित पराली के गट्ठों में अचानक आग लग गई। पास स्थित डेरे में रहने वाले लोगों ने मालिक और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग को आगे बढ़ने से तो रोक लिया गया, लेकिन 1500 क्विंटल पराली में से एक भी गट्ठा नहीं बचा। शाम छह बजे तक भी आग सुलगती रही। आग से किसान को तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आतिशबाजी की चिंगारी को आग लगने का कारण माना जा रहा है।
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
गांव काछवा निवासी किसान हरभगवान ने बताया कि उन्होंने अपने और दूसरों किसानों से पराली खरीदकर उसकी गांठें बनवाई थी। सभी को पिंगली रोड स्थित सिंगला सबमर्सिबल फैक्ट्री के पास स्थित खेत में एकत्रित किया हुआ था। सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे खेत के पास स्थित डेरे में रहने वाले लोगों ने उन्हें सूचना दी कि पराली के गट्ठों में आग लग गई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया।
आग से हुआ करीब तीन लाख रुपये का नुकसान
इस बीच आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। कुछ ही देर में दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और आग पर पानी की बौछार की। काफी मशक्कत के बाद आग को आगे बढ़ने से तो रोक लिया गया, लेकिन 1500 क्विंटल पराली का एक भी गट्ठा नहीं बच पाया। मंगलवार शाम छह बजे तक भी पराली के राख हुए ढेर से धुंआ निकलता रहा। उन्होंने बताया कि आग से करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के सटीक कारण का अभी पता नहीं लग सका है।
ये भी पढ़ें: Haryana: कोविड-19 मानदंडों के उल्लंघन के लिए कितनी FIR हुईं दर्ज, हाईकोर्ट ने मामलों के स्टेटस को लेकर मांगा जवाब
रामोत्सव को लेकर हुई थी आतिशबाजी
सोमवार को श्रीरामलला की प्राण अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को शहर में काफी आतिशबाजी हुई। दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगने को कारण माना जा रहा है। दमकल विभाग के पंकज भाटिया ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पांच गाड़ी मौके पर भेजी गईं। पानी खत्म होने पर गाड़ियों ने कई-कई चक्कर लगाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।