Move to Jagran APP

करनाल से 1638 प्रवासी कामगार गृह राज्यों के लिए हुए रवाना

जागरण संवाददाता करनाल जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को 1638 प्रवासी मजदूरों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 25 May 2020 06:14 AM (IST)
Hero Image
करनाल से 1638 प्रवासी कामगार गृह राज्यों के लिए हुए रवाना

जागरण संवाददाता, करनाल : जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को 1638 प्रवासी मजदूरों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया। इन प्रवासी मजदूरों को पहले बस के द्वारा अंबाला रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया, जिसके बाद अंबाला से रेल द्वारा उन्हें बिहार के लिये रवाना किया गया। ये प्रवासी मजदूर विभिन्न शेल्टर होम में ठहराए गए थे। इसके अलावा 20 मई को कुल 1246 प्रवासी मजदूरों को करनाल से अंबाला पहुंचाने के बाद स्टेशन से जिला कटिहार बिहार के लिये रवाना किया गया। हालांकि, अभी भी काफी मजदूर जिले में रुके हुए हैं। इनमें ज्यादातर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के हैं, जो लगातार यहां से निकाले जाने की गुहार लगा रहे हैं। इनमें से कुछ ने शनिवार को सड़कों पर उतरकर रोष भी जाहिर किया।

उधर, जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिये रोजाना औसतन 20 से 25 बसों को रवाना किया जाता है, ताकि प्रत्येक प्रवासी मजदूर सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच सकें। देश के उत्तर-पूर्व राज्यों असम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय इत्यादि राज्यों के मजदूरों को भी बस व रेल का उचित प्रबंध करके उनके राज्यों में भेजा जा चुका है। जिला करनाल से अन्य राज्यों जैसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर व उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को भी उनके राज्यों तक पहुचाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुये कहा कि कोई भी मजदूर पैदल न चले। जो मजदूर जहां है वही पर रुक जायें। उनके लिये प्रत्येक जिलों में अलग-2 जगहों पर रूकने के लिये शैल्टर होम व खाने-पीने का उचित प्रबंध किया गया है। प्रत्येक प्रवासी मजदूर को चाहे वह कहीं पर भी है, उनको वही से बस व रेल के माध्यम से उनके गृह जिलों व राज्यों तक पहुंचाया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।