Move to Jagran APP

Haryana News: बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन आमंत्रित, 30 तक जमा करने होंगे दस्तावेज

हरियाणा में बेरोजगार लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षित बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी 1 नवंबर 2023 से सरल पोर्टल पर आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं इच्छुक प्रार्थी सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Yash palEdited By: Jeet KumarUpdated: Sat, 25 Nov 2023 04:04 AM (IST)
Hero Image
बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन आमंत्रित, 30 तक जमा करने होंगे दस्तावेज
जागरण संवाददाता, करनाल। हरियाणा रोजगार विभाग द्वारा चलाई जा रही शिक्षित बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी 1 नवंबर, 2023 से सरल पोर्टल पर आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

30 तक जमा करने होंगे दस्तावेज

उपायुक्त अनीश यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक प्रार्थी सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर आवश्यक दस्तावेज 30 नवंबर, 2023 शाम पांच बजे तक जिला रोजगार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।