Haryana News: करनाल के सेक्टर-13 में निजी स्कूल की गिरी बाउंड्री वॉल, दो कार समेत छह वाहन क्षतिग्रस्त
करनाल में एक निजी स्कूल की दीवार सोमवार रात को अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही की इस हादसे में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन दीवार का मलबा उसके नीचे खड़े वाहनों पर जा गिरा और इससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही एक पेड़ और दो बिजली के पोल भी उखड़ गए।
By Kapil KumarEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Tue, 17 Oct 2023 06:19 PM (IST)
जागरण संवाददाता, करनाल। शहर में एक निजी स्कूल की दीवार सोमवार रात को अचानक भरभराकर गिर (Wall Collapsed) गई। दीवार का मलबा उसके नीचे खड़े दो कार, तीन स्कूटी और एक बाइक पर जा गिरा। इससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
दीवार के साथ एक पेड़ और दो बिजली के पोल भी उखड़ गए। वाहन क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। स्कूल प्रशासन और वाहन स्वामी नुकसान की भरवाई को लेकर चर्चा कर रहे हैं। वहीं बिजली निगम की ओर पोल ठीक करने के प्रयास कर दिए गए। गनीमत रही कि हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
मलबा हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए लोग
सेक्टर-13 एक्सटेंशन में गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल है। स्कूल की बाउंड्री वाल 18 इंच की है। स्कूल की दक्षिण ओर की दीवार सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे भरभरा कर गिर गई। दीवार के मलबे के नीचे उससे सटी खड़ी दो कार समेत पांच वाहन दब गए। धमाके की आवास सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले, लेकिन वाहनों पर इतना मलबा पड़ा हुआ था कि उसे हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।ये भी पढ़ें- अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, पैदल जा रहे व्यक्ति को कैंटर ने मारी टक्करमंगलवार सुबह स्कूल प्रशासन मौके पर पहुंचा। आसपास के लोगों ने हुए नुकसान की भरपाई की मांग की। दीवार के साथ बिजली के दो पोल उखड़ने से क्षेत्र बिजली भी गुल रही। हालांकि सुबह दस बजे से बिजली कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई चालू करने के लिए प्रयास शुरू किए।