Karnal Accident: हाईवे किनारे खड़े चार बच्चों को कैंटर चालक ने कुचला, दो की मौत; दो गंभीर रूप से घायल
करनाल नेशनल हाईवे स्थित नमस्ते चौक के पास आज दोपहर एक बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में कैंटर चालक ने हाईवे के पास खड़े चार बच्चों को रौंद दिया। जिसमें दो की मौत हो गई। जबकि इस घटना में दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना देने के बावजूद समय पर एंबुलेंस और पुलिस के न पहुंचने से लोगों में गुस्सा दिखा।
जागरण संवाददाता, करनाल। नेशनल हाईवे स्थित नमस्ते चौक के पास मंगलवार दोपहर बाद एक दर्दनाक सड़क हादसे में कैंटर चालक ने चार बच्चों को कुचल दिया। हादसे में आठ वर्षीय बच्चे की मौके पर और दस वर्षीय बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि बाकी दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बताया गया कि कैंटर चालक शराब के नशे में था। सभी बच्चे सेक्टर-16 की झुग्गी के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना के बाद भी एंबुलेंस और पुलिस के समय से न पहुंचने पर लोगों में रोष रहा। पुलिस ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल और मृतक को मोर्चरी हाउस पहुंचाया। लोगों ने कैंटर चालक को पकड़क पुलिस को सौंपा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
सेक्टर-16 निवासी आठ वर्षीय वारिश अपने साथी दस वर्षीय राजेंद्र, नौ वर्षीय श्रवण और आठ वर्षीय गोलू के साथ मंगलवार दोपहर के हाईवे स्थित नमस्ते चौक के पास गुब्बारों से खेल रहा थे। सभी हाईवे की रेलिंग के पास खड़े थे।
तभी चंडीगढ़ की ओर से आए तेज रफ्तार कैंटर के चालक ने चारों को कुचल दिया। जिससे आठ वर्षीय वारिश की मौके पर और राजेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि बाकी दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी के हाथ और पांव बुरी तरह से कुचले गए।
हादसे के बाद मौके से भाग रहे कैंटर के चालक को राहगीरों ने पीछा करके पकड़ लिया। इसके बाद 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सूचना के काफी देर बाद तक पुलिस और एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।
जिसके बाद निजी वाहन से घायल बच्चों को सिविल अस्पताल भेजा गया। इसके बाद पहुंची सेक्टर-4 चौकी पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से मृतक बच्चे के शव को मोर्चरी हाउस भेजा और उसके स्वजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डीएसपी सोनू नरवाल ने बताया कि कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया हैं। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।