Karnal : नेशनल हाइवे पर कार ने मारी ट्रक को टक्कर, फिर हादसा देखने रुकी तीन कारें भी आपस में टकराई
Karnal Car Accident चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही कार को एक ट्रक ने मार दी। हाईवे के दूसरी ओर दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर जा रहे वाहनों ने हादसा होते देखा तो तीन कार चालकों ने स्पीड स्लो कर ली। इसके बाद तीनों कारें एक दूसरे से टकरा गईं। पुलिस तीनों कारों में सवार लोगों के पास पहुंची तो वह सभी एक दूसरे की गलती निकालने लगे।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 24 Jun 2023 11:51 AM (IST)
करनाल, जागरण संवाददाता। नेशनल हाइवे पर चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसी बीच हादसा देखने के लिए हाइवे के दूसरी ओर से जा रही तीन कारों ने अपनी स्पीड को कम किया तो यह कारें एक दूसरे से टकरा गईं। टकराव के बाद तीनों कार चालक एक दूसरे की गलती निकालते रहे हैं। इसके अलावा, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिर क्रेन की मदद से कारों को साइड में करवाकर यातायात को सुचारू करवाया गया।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति हुई पैदा
शनिवार की सुबह करीब नौ बजे चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर एक कार जा रही थी। निर्मल कुटिया व आइटीआइ चौक के बीच कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा होने लगी। इसी बीच में हाईवे के दूसरी ओर दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर जा रहे वाहनों ने हादसा होते देखा तो तीन कारों के चालकों ने स्पीड स्लो कर ली, ताकि वह हादसा देख सकें। इतने में ही तीनों कारें एक दूसरे से टकरा गईं।