Move to Jagran APP

मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर, रखें खास ध्यान

जागरण संवाददाता करनाल मौसम में लगातार देखे जा रहे उतार-चढ़ाव के चलते संक्रमण व अन्य बीम

By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 08:24 PM (IST)
Hero Image
मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर, रखें खास ध्यान

जागरण संवाददाता, करनाल: मौसम में लगातार देखे जा रहे उतार-चढ़ाव के चलते संक्रमण व अन्य बीमारियों का खतरा लगातार बना है। इसे देखते हुए चिकित्सकों ने एहतियात बरतने की सलाह दी है। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने बताया कि इन दिनों मच्छर काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां होती हैं। यह जान लेना इसलिए जरूरी है क्योंकि विभिन्न जगह जलभराव की वजह से मच्छर पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए पानी के बर्तन, टंकी, घड़ों आदि को ढ़क कर रखें और सप्ताह में एक बार फूलदान, फ्रिज की ट्रे, पशु व पक्षियों के बर्तन व ड्रमों को खाली करके सुखाएं। फिर उनमें पानी डालें। शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें। ठहरे पानी में लारवा नाशक दवा डालें। जहां पानी ठहरेगा, वहीं मच्छर पलेगा। यदि हम पानी ठहरने नहीं देंगे तो मच्छर भी पैदा नहीं होगा।

सिविल सर्जन ने कहा कि जलभराव में सबसे ज्यादा परेशान मच्छरों से होने वाली बीमारियां करती हैं। ऐसी ही बीमारी का नाम मलेरिया है। यह फीमेल एनोफेलीज मच्छर के काटने से होती है। पीड़ित व्यक्ति में बुखार, सिरदर्द, बदनदर्द, कमजोरी, चक्कर आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इस बीमारी से बचने के लिए पूरी तरह ढ़के कपड़े पहनने चाहिए। अपने आसपास सफाई का भी ध्यान रखें। घर के आसपास जलभराव न होने दें। समय-समय पर मच्छरों को दूर रखने के लिए घर की नालियों के आसपास स्प्रे करवाते रहें।

उन्होंने कहा कि मच्छरों से होने वाली डेंगू दूसरी गंभीर बीमारी है। डेंगू से हर साल सैकड़ों लोग अपनी जान गवां देते हैं। बुखार से पीड़ित व्यक्ति में सिरदर्द, रैशेज, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, ठंड लगना, कमजोरी और चक्कर आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। डेंगू पीड़ित व्यक्ति को ज्यादा लिक्विड डाइट लेनी चाहिए। ये लक्षण नजर आते ही तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए। मानसून में एडिस मच्छर के काटने से चिकनगुनिया होता है। इसके लक्षण डेंगू से मिलते-जुलते हैं। ये मच्छर ज्यादातर दिन में काटते हैं। सिरदर्द, आंखों में दर्द, नींद न आना, कमजोरी, शरीर पर लाल चकत्ते बनना और जोड़ों में तेज दर्द इस बीमारी के लक्षण है। इस बीमारी से बचने के लिए घर के आस-पास सफाई रखें ताकि आपके आस-पास मच्छर न पैदा हो सकें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।