Haryana News: करनाल विधानसभा सीट और गुरुग्राम के लिए आज कांग्रेस करेगी फैसला, शाम तक आएगी लिस्ट: उदयभान
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने आज पत्रकारों से वार्ता की। जिसमें उन्होंने करनाल उपचुनाव सीट और गुरुग्राम सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की जानकारी दी। उदयभान ने कहा कि आज शाम तक इन दो सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं उन्होंने दावा किया कि हम सभी 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और सीएम सैनी भी हारेंगे।
जागरण संवाददाता,चंडीगढ़। (Haryana Congress 2nd List Hindi News) हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान (Chaudhary Udaybhan) ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत किया। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में कांग्रेस में 40 से ज्यादा पूर्व विधायक शामिल हुए हैं।
शाम तक करनाल उपचुनाव और गुरुग्राम सीट पर उम्मीदवार संभव-उदयभान
उदयभान ने कहा सरदार निशान सिंह जननायक जनता पार्टी छोड़कर आज कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होंने JJP से इस्तीफा दिया है। उनके साथ वरिष्ठ पदाधिकारी भी साथ में होंगे। इसके अलावा हाँसी से चुनाव लड़े उम्मीदवार भी आज कांग्रेस में शामिल होंगे।
आदमपुर से चुनाव लड़े JJP उम्मीदवार भी रमेश गोदारा कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। गुरुग्राम और करनाल उपचुनाव सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कब होगी पूछे जाने पर बोले कि आज शाम तक करनाल उपचुनाव (Karnal by election congress candidate) और गुरुग्राम सीट (Gurugram Lok Sabha Seat) पर उम्मीदवार घोषित कर दिये जाएँगे।
यह भी पढ़ें: Haryana News: तीस साल बाद आज फिर घर वापसी को तैयार निशान सिंह, पूर्व मंत्री बबली पर टिकी कांग्रेस-भाजपा की निगाहें
एक तारीख को सोनीपत और करनाल सीट पर नामांकन
सब कुछ फाइनल हो चुका है। आज शाम को हो सकता है। कांग्रेस एकजुट है। कुछ स्वाभाविक नाराजगी होती है। जिसको टिकट नहीं मिलेगी उसकी नाराजगी स्वाभाविक है। जिसको टिकट नहीं मिली उन सबसे मिलकर उनको मना लेंगे।उन्होंने कहा कि एक तारीख को सोनीपत (Sonipat Lok Sabha Seat) और करनाल सीट (Karnal Lok Sabha Seat) पर नामांकन भरवाया जाएगा। इसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और मैं दोनों शामिल होंगे। तीन तारीख को भिवानी महेन्द्रगढ़ सीट (Bhiwani Mahendragarh seat) पर उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में शामिल होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।