Move to Jagran APP

Haryana News: बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियों का होगा हल, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की बैठक आज

बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के लिए अध्यक्ष परिचालन उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम व उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से शहरी उप मंडल अधिकारी करनाल कार्यालय में दो जनवरी को 11 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिजली संबंधित वे समस्याएं सुनी जाएंगी जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।

By Ashwani Sharma Edited By: Jeet KumarUpdated: Tue, 02 Jan 2024 06:30 AM (IST)
Hero Image
बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियों का होगा हल
जागरण संवाददाता, करनाल। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के लिए अध्यक्ष परिचालन उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम व उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से शहरी उप मंडल अधिकारी करनाल कार्यालय में दो जनवरी को 11 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा।

इसमें बिजली संबंधित वे समस्याएं सुनी जाएंगी, जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे सभी उपभोक्ता अपनी सभी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं।

बैठक में उपभोक्ता भी शामिल होंगे

इस संबंध में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल के अधीक्षक अभियंता कशिक मान ने बताया कि बैठक में ऐसे उपभोक्ता शामिल होंगे, जिनका बिजली संबंधी केस न्यायालय में विचाराधीन है। जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, ऐसे उपभोक्ता सुनवाई के पात्र नहीं होंगे।

बिजली चोरी संबंधी शिकायतें भी बैठक में नहीं सुनी जाएंगी

बिजली चोरी संबंधी शिकायतें भी बैठक में नहीं सुनी जाएंगी। उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि फोरम के समक्ष निर्धारित समय पर पहुंचकर अपनी बिजली सम्बन्धी समस्याओं एवं शिकायतों का शीघ्र निपटारा करवाएं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।