Karnal News: इस बार डेंगू के साथ प्रदूषण की भी मार, संक्रमित मरीजाें के फीके त्योहार; स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रहीं जागरूक
जिले में पिछले साल की तरह इस बार भी नवंबर महीने में डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। इस बार भी विभाग डेंगू मामलों में कमी लाने में असफल साबित हुआ है। वहीं तापमान में गिरावट के बावजूद भी डेंगू और प्रदूषण के बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों में भर्ती मरीजों के आंकड़े चिंताजनक हैं। बीमार मरीजों के त्योहारों का रंग भी फीका पड़ रहा है।
By Narender kumarEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 12 Nov 2023 03:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, करनाल। Dengue And Pollution In Karnal: हल्की ठंड बढ़ जाने के बाद भी पिछले वर्ष की तरह अब की बार भी नवंबर माह में डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। एक वर्ष बीत जाने पर भी विभाग डेंगू मामलों में कमी लाने में असफल साबित हुआ है।
डेंगू की चपट में आने से बीमार मरीज के त्योहारों का रंग भी फीका पड़ने की आशंका है। तापमान में गिरावट के बावजूद भी डेंगू के बढ़ते मामले और अस्पतालों में भर्ती मरीजों के आंकड़े चिंताजनक हैं।
जिले में डेंगू के मरीज का आंकड़ा 430 के पार
जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 430 पर पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग के डेंगू से निपटने की पूर्ण तैयारी के दावों के बीच डेंगू की बढ़ती रफ्तार दावों को खोखला साबित कर रही है। चिकित्सकों का मानना है कि बीते कुछ वर्षों में क्लाइमेट चेंज, तापमान में देर से गिरावट होने, अनियमित बारिश की वजह से डेंगू के संक्रमण काल की अवधि की समय अवधि में भी फर्क पड़ा है।ये भी पढ़ें- वेयर हाउस में लगी भयानक आग, 25 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची