कुंजपुरा मार्केट को आकर्षक बनाने की कवायद
करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहरवासियों के जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक भवनों पार्कों और सार्वजनिक स्थानों को नया रूप देने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं। इन्हीं उद्देश्यों के साथ शहर की कुंजपुरा रोड स्थित मुख्य मार्केट जल्द ही कलर कोडिग यूनिफार्म साइनेज और आउटडोर कलर्स व इंफार्मेशन डिस्पले के साथ एक नया लुक प्राप्त करने जा रही है।
जागरण संवाददाता, करनाल: करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहरवासियों के जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक भवनों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों को नया रूप देने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं। इन्हीं उद्देश्यों के साथ शहर की कुंजपुरा रोड स्थित मुख्य मार्केट जल्द ही कलर कोडिग, यूनिफार्म साइनेज और आउटडोर कलर्स व इंफार्मेशन डिस्पले के साथ एक नया लुक प्राप्त करने जा रही है।
इससे इस बाजार में चल रही दुकानों व शोरूम को एकरूपता मिलेगी तथा प्रदेश स्तर पर नई पहचान मिलेगी। मार्केट को संदरीकरण रूप देने से यह क्षेत्र शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। यह जानकारी केएससीएल के सीईओ एवं उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस प्रयास से कुंजपुरा रोड के बाजार में लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। देश के विभिन्न हिस्सों में इस प्रकार की क्रिएटिविटी से बाजारों में रौनक बढ़ी है। इनमें लखनऊ का हजरतगंज, जयपुर के बापू बाजार और नई दिल्ली के यूसुफ सराय शामिल हैं, जहां इस प्रकार के छोटे-छोटे बदलावों को अपनाते हुए उन्हें नई पहचान दिलाई गई है। इन अनुभवों के आधार पर ही करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड कुंजपुरा रोड के बाजार को नई पहचान दिलाने का काम करेगा। डीसी ने बताया कि इस संदर्भ में केएससीएल अधिकारियों द्वारा कुंजपुरा रोड स्थित मार्केट के सभी हितधारकों के साथ कई बैठके की गईं हैं और उन्हें इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी व्यापारियों ने भी इस प्रोजेक्ट पर अपनी सहमति व्यक्त की है और सभी दुकानदार कुंजपुरा मार्केट में सभी प्रकार के प्रतिष्ठान मौजूदा बोर्डों को बदलेंगे। सभी दुकानों के लिए बोर्ड का स्टैंडर्ड साइज चार फीट चौड़ा रखा गया है। इस पर महरून रंग की एसीपी सीट और अक्षर सफेद ऐक्रेलिक विनाइल सामग्री के होंगे। हालांकि साइनेज बोर्ड की लंबाई प्रतिष्ठान के लिए फ्रंट साइज पर निर्भर करेगी। स्थापना की श्रेणी को दर्शाने के लिए साइनेज बोर्ड में इन्फोग्राफिक भी होगा। बोर्डों के विनिर्देश करनाल स्मार्ट सिटी द्वारा प्रदान किए जाएंगे। दुकान या शोरूम के मालिक अपनी इच्छानुसार या केएससीएल द्वारा प्रदान की गई विक्रेताओं की सूची से साइनेज प्राप्त और स्थापित कर सकते हैं।