Haryana News: पूर्व सीएम मनोहर और मुख्यमंत्री सैनी ने संभाला प्रचार का मोर्चा, मतदाताओं की धड़कन सुन साध रहे चुनावी रण
मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने करनाल प्रवास (Loksabha Election 2024) के दौरान निर्मल कुटिया गुरुद्वारे पहुंचकर गुरु दरबार के समक्ष शीश नवाया। इस दौरान सीएम ने सिख गुरुओं का आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद सेवा करके संगत को लंगर बरताया एवं लंगर प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व सीएम मनोहर लाल भी प्रदेश में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।
संवाद सहयोगी, करनाल। (Haryana Lok Sabha Election 2024 Hindi News) बदलते राजनीतिक परिदृश्य के बीच जिले में भाजपा नेतृत्व लोकसभा चुनाव जीतने की खातिर सधी रणनीति पर अमल कर रहा है। शहरी क्षेत्र के साथ गांव-देहात में जनाधार बढ़ाने के लिए दौरों का सिलसिला जोरों पर है।
निर्मल कुटिया गुरुद्वारे पहुंचे सीएम सैनी
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने करनाल प्रवास के दौरान निर्मल कुटिया गुरुद्वारे पहुंचे। यहां पर उन्होंने गुरु दरबार में सिर झुकाया और साथ ही सिख गुरुओं से आर्शीवाद भी लिया।
पूर्व सीएम ने भी संभाला हुआ है प्रचार का दारोमदार
इसके अलावा बतौर लोकसभा प्रत्याशी पूरे लोकसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं कमान संभाले हुए हैं तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। मंगलवार को एक बार फिर दोनों शीर्ष नेता करनाल में कई गतिविधियों में भाग लेकर पार्टी की चुनावी रणनीति को धार दिया।यह भी पढ़ें: Haryana News: अफसरशाही पर सख्त हुए सीएम नायब सैनी, बोले- 'जनता की शिकायतों का तुरंत करें समाधान'