Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मनीषा मामले पर सरकार गंभीर', मनोहर लाल बोले- दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मनीषा की मौत के मामले की सरकार गंभीरता से जांच कर रही है। परिवार की संतुष्टि के लिए तीन बार पोस्टमार्टम कराया गया। हरियाणा पुलिस के बाद अब सीबीआई जांच करेगी। मनोहर लाल ने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।

    By Som Dutt Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    मनीषा मामले पर क्या बोले मनोहर लाल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, करनाल। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मनीषा की मौत के मामले को सरकार बेहद गंभीरता से ले रही है। जैसे पोस्टमार्टम और जांच होनी चाहिए थी, वैसे कदम उठाए गए। परिवार की संतुष्टि के लिए पोस्टमार्टम तीन बार कराया गया। हरियाणा पुलिस जांच कर रही थी लेकिन परिवार की मांग पर सरकार ने सीबीआई जांच के लिए भी हामी भर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोहर लाल ने साफ कहा कि यदि कोई आरोपी सामने आएगा तो वह लोकल ही होगा, इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है। उन्होंने दोहराया कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

    मनोहर लाल यहां आयोजित राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसके बाद मनोहर लाल करनाल के रेलवे स्टेशन पहुंचे, यहां से ट्रेन पकड़कर वह दिल्ली की तरफ रवाना हो गए।

    मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस मामले में सरकार पूरी तरह सक्रिय है और जांच में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। लेकिन विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है, जबकि सरकार निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रयासरत है। इस बार संसद का सत्र विपक्ष ने चलने नहीं दिया।

    विपक्ष ने वही मुद्दे उठाए, जो उनके ही समय के हैं और जिन्हें वे खुद अच्छी तरह समझते हैं। इसके बावजूद उन्होंने संसद में लगातार व्यवधान डाले रखा। जनता ऐसे विपक्ष को सबक सिखाएगी। पत्रकारों के सवाल पर मनोहर लाल ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को यात्रा करने और अपनी बात जनता के सामने रखने का अधिकार है। जनता ही अंतिम फैसला करती है।