Haryana Crime: करनाल में फायरिंग करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में लगी गोली; दोनों गिरफ्तार
करनाल में दो दिन पहले एक प्राइवेट अस्पताल में फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनकी तलाश के लिए नाकाबंदी की हुई थी जिसके बाद वहां दो युवक पहुंचे। उन्हें जब रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
जागरण संवाददाता, करनाल। दो दिन पूर्व निजी अस्पताल के बाहर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों बदमाशों की सूचना मिलते ही पुलिस ने वीरवार की रात करनाल-इंद्री रोड स्थित कर्ण लेक-अब्दुलापुर की पुलिया पर नाकाबंदी कर ली।नाकाबंदी के बाद बाइक सवार दो युवक आए। दोनों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश की टांग में गोली लग गई।
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। यमुनानगर शहर की विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी बदमाश ऋषि उर्फ गोलू की टांग में गोली लगने से उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया।पुलिस ने दूसरे बदमाश यमुनानगर शहर के तिलकनगर स्थित आंबेडकर विहार निवासी जश्न उर्फ जसविंद्र को अदालत में पेश करके छह दिन के रिमांड पर लिया है।
हवाई फायरिंग कर फैलाई सनसनी
सात अगस्त को गैंगस्टर भानू राणा के इशारे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने श्री रामचंद मेमोरियल अस्पताल के बाहर हवाई फायरिंग करके सनसनी फैला दी थी।
अस्पताल संचालक डॉ. कमल चराया से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी न देने पर फायरिंग की गई थी। एसपी मोहित हांडा ने बताया कि वीरवार की रात सीआइए वन की टीम को दोनों अज्ञात बदमाशों के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम ने इंद्री रोड पर नाकाबंदी की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।