Move to Jagran APP

Karnal डबल मर्डर मामले में बड़ा पर्दाफाश, पार्षद चुनाव में नाम वापस न लेने पर दोनों युवकों को मार डाला

करनाल में देर रात दो युवकों की हत्‍या कर दी गई। पार्षद पद की उम्मीदवारी से नाम वापिस नहीं लेने की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने नीरज व मुनीष की हत्या के आरोप में कई लोगों को लिया हिरासत।

By Ashwani SharmaEdited By: Anurag ShuklaUpdated: Tue, 11 Oct 2022 12:35 PM (IST)
Hero Image
करनाल में दो युवकों की हत्‍या हुई।
घरौंडा (करनाल), संवाद सहयोगी। हरियाणा के करनाल में ढाबे में दो युवकों की हत्‍या के मामले में बड़ा पर्दाफाश हुआ है। दोनों युवकों की हत्‍या का मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा है। पार्षद चुनाव के दौरान उम्‍मीदवारी से नाम वापस न लेने पर हत्‍यारोपितों से रंजिश चल रही थी। सोमवार रात को मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया गया। 

घरौंडा में ढाबे में हुआ था डबल मर्डर

पार्षद पद के चुनाव में उम्मीदवारी से नाम वापिस नहीं लेने की रंजिश के चलते घरौंडा में ढाबे पर डबल मर्डर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने तेजी से जांच आगे बढ़ाते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है। हत्या को लेकर अभी तक पुलिस ने आरोपितों के नाम जाहिर नहीं किए हैं।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

दूसरी ओर घटना का पता चलते ही देर रात एसपी गंगा राम पुनिया मौके पर पहुंचे। जबकि एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए। अराइपुरा निवासी मृतक नीरज व घरौंडा की भोला कालोनी निवाासी मुनीष का शव पोस्टमार्टम के लिए करनाल मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। भोला कालोनी व अराइपुरा गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

जून में हुए थे पार्षद चुनाव

इसी साल जून माह में घरौंडा नगर पालिका के पार्षद पद के चुनाव हुए थे। इस चुनाव में मृतक मुनीष का भाई बिट्टू अपने वार्ड से चुनाव में खड़ा हुआ था। इसी बीच बिट्टू को चुनाव में दूसरे पक्ष के लोगों ने नाम वापिस लेने के लिए कहा था, लेकिन उसने चुनावी मैदान छोड़ने से इन्कार कर दिया था।

रात में हुई कहासुनी

इसी बात की रंजिश दूसरा पक्ष रखे हुए था। सोमवार की रात को अराइपुरा रोड स्थित जट्ट पंजाबी ढाबे पर अराइपुरा गांव निवासी नीरज राणा, भोला कालोनी निवासी मुनीष व उसका भाई बिट्टू ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे थे। तभी यहां पर दूसरे पक्ष के युवक की उनसे किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। इतने में उस युवक हाथ में बोतल लेकर बिट्टू के सिर पर वार कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी बीच में नीरज बिट्टू को छुड़वाने के लिए लिए आगे बढ़ा तो उस युवक ने नीरज पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इतने में हमलावर युवक ने फोन करके अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। देखते ही देखते हो करीब कई युवक हाथों में लोहे की राड लिए मौके पर पहुंच गए। इन सभी ने दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। हमले में नीरज व मुनीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लेकिन किसी तरह बिट्टू मौके से निकल गया था।

इस घटना को लेकर अराइपुरा गांव और भोला कालोनी में तनाव बना हुआ है। इसे देखते हुए यहां पुलिस बल मुस्तैद किया गया है। जबकि आरोपितों को पकड़ने के लिए सीआईए वन व सीआइए टू की टीमें दबिश दे रही हैं। एसपी गंगा राम पुनिया जांच पर नजर रख रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।