Move to Jagran APP

Haryana Politics: भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर अनिल विज की दो टूक, बोले- उनकी बात पर कांग्रेस में ही सहमति नहीं

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर पूछे गए सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी में ही आपस में कोई सहमति नहीं है। अंत्योदय महासम्मेलन को लेकर विज ने कहा कि अपने उद्देश्य में पूर्ण सफल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से जनकल्याण की दिशा में उठाए गए कदमों को प्रमुखता से सामने रखा।

By Pawan sharmaEdited By: Shubham SharmaUpdated: Fri, 03 Nov 2023 05:30 AM (IST)
Hero Image
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज नेे पूर्व सीएम पर साधा निशाना।
जागरण संवाददाता, करनाल। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंत्योदय महासम्मेलन अपने उद्देश्य में पूर्ण सफल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से जनकल्याण की दिशा में उठाए गए कदमों को प्रमुखता से सामने रखा।

हुड्डा के बयान को लेकर दो टूक

उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान को लेकर दो टूक कहा कि वह सिर्फ गुमराह करना जानते हैं। उनकी किसी बात पर उनकी अपनी पार्टी ही सहमत नहीं होती। जनता भी समझदार है और सब कुछ अच्छी तरह जानती है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के हित में तमाम आवश्यक कदम उठाने की बात भी कही। वीरवार को अंत्योदय महासम्मेलन में शिरकत के बाद गृह मंत्री विज माडल टाउन स्थित पूर्व उद्याेग मंत्री शशिपाल मेहता के आवास पहुंचे।

इस दौरान मीडियाकर्मियों की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर पूछे गए सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी में ही आपस में कोई सहमति नहीं है। जनता समझ चुकी है कि वह सिर्फ गुमराह करना जानते हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि वह सरकार पर तो आरोप लगा सकते हैं लेकिन कोर्ट उन्हें जमानत क्यों नहीं दे रही। इस पार्टी के नेताओं के सपने चकनाचूर हो चुके हैं।

सुविधाओं और भत्तों में वृद्धि

यह घोटाला करने वालों की पार्टी है। पुलिस कर्मचारियों की मांगों के संदर्भ में गृह मंत्री ने कहा कि वह उनकी आवाज हमेशा उठाते रहते हैं। हमने उनके लिए तीस अवार्ड मंंजूर कराए हैं। सुविधाओं और भत्तों आदि में वृद्धि की है। जल्द ही अन्य मांगें भी पूरी की जाएंगी। हुड्डा सरकार में भर्ती होने वाले कई पुलिसकर्मियों की पदोन्नति से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में नियमित कार्य हो रहा है। इस प्रक्रिया के तहत आरक्षण और अन्य पहलुओं पर भी उचित कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः Thrilling के हैं शौकीन, 28 किमी का ये ट्रेक देगा बेहतरीन अनुभव; पार्वती घाटी के कलगा गांव से होता है शुरू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।