Karnal: परवान चढ़ रही विंटेज कारों की दीवानगी, सुंदरता मोह रही मन; खरीदने के लिए खुलकर खर्च करने को तैयार लोग
करनाल के साथ पूरे हरियाणा में भी विंटेज कार के चाहने वाले बढ़ रहे हैं। विवाह समारोहों से लेकर अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों में ये कारें बखूबी नजर आ रही हैं। आगामी दिनों में विंटेज कारों की मांग बढ़ने की संभावना नजर आ रही है। अलग ही शान-ओ-शौकत का प्रतीक होने के कारण विंटेज कारों के शौकीन इन्हें खरीदने या किराए पर लेने में अच्छी रकम खर्च कर रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 05 Aug 2023 03:53 PM (IST)
करनाल, पवन शर्मा। कहा जाता है कि शौक बड़ी चीज है। यकीन न हो तो विटेंज कारों में रुचि रखने वालों से मिलकर देखिए। वे अपने शौक को परवान चढ़ाने की खातिर क्या कुछ नहीं करते। यही कारण है कि बदलते दौर के साथ अब करनाल के साथ पूरे हरियाणा में भी विंटेज कार के चाहने वाले बढ़ रहे हैं।
विवाह समारोहों से लेकर अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों में ये कारें बखूबी नजर आ रही हैं। हालांकि अभी स्थानीय स्तर पर सीमित कारें ही उपलब्ध हैं, लेकिन जिस तरह इस कारोबार को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, उससे भविष्य में अलग-अलग गतिविधियों के तहत इन विंटेज कारों की मांग बढ़ने की प्रबल संभावना नजर आ रही है।
करनाल में बढ़ी विंटेज कारों को पसंद करने वालों की संख्या
देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ के बीचोंबीच अवस्थित दानवीर कर्ण की नगरी करनाल में ऐतिहासिक तथा आधुनिक जीवन शैली का अनूठा मेल बखूबी देखा जा सकता है।स्मार्ट सिटी की पहचान हासिल कर चुके इस शहर में पांच सितारा होटलों से लेकर बड़े शोरूम, संस्थान और मार्केट हैं। इस कारण यहां के लोग अपना शौक पूरा करने को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। इसी का नतीजा है कि करनाल में अब विंटेज कारों को पसंद करने वालों की संख्या बढ़ रही है।
सड़कों पर खूब दौड़ लगा रही रोल्स रॉयस कार
विशेष रूप से शादी समारोहों में इनकी झलक देखी जा सकती है। इसे देखते हुए कुछ समय पूर्व शहर के प्रमुख फर्नीचर व्यवसायी परिवार ने विशेष रूप से एक विंटेज कार की प्रतिकृति तैयार कराई। अपने दौर में बेहद बेशकीमती मानी जाने वाली यह रोल्स रॉयस कार शहर की सड़कों पर खूब दौड़ लगा रही है। सफेद रंग की इस बेहद खूबसूरत कार का इस्तेमाल शादी समारोहों, अवार्ड नाइट और इसी प्रकार की अन्य गतिविधियों में भी हो रहा है।दीक्षा ने नए सिरे से मोडिफाइड कराई कार
दक्षिण भारत से यह अनूठी कार मंगाने वालीं दीक्षा ने बताया कि उन्होंने इस कार को नए सिरे से मोडिफाइड कराया है। दक्षिण भारत में यह कार्य कराने के बाद उत्तर प्रदेश से इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की गई। कुछ ही समय में इस कार की मांग काफी बढ़ गई है। लोग प्री बुकिंग करा रहे हैं। 31 हजार रुपये के किराए पर यह कार उपलब्ध कराई जाती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।