IAS जयवीर आर्य को रिमांड के बाद भेजा जेल, कॉन्फेड का महाप्रबंधक अभी भी फरार; एसीबी ने देहरादून में भी जुटाए सबूत
Haryana News एसीबी ने करप्शन मामले में चार दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आइएएस जयवीर आर्य को रविवार के दिन जेल भेज दिया। हालांकि कॉन्फेड का जनरल मैनेजर राजेश बंसल अभी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाशी ली जा रही है। रिमांड के दौरान जयवीर आर्य को देहरादून ले जाया गया था। वहां भी उसके खिलाफ काफी सुबूत मिले हैं।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 16 Oct 2023 10:49 AM (IST)
जागरण संवाददाता, करनाल। Haryana News: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने चार दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आइएएस जयवीर आर्य (IAS Jaiveer Arya Arrested) को रविवार को जेल भेज दिया। इस मामले में मनीष शर्मा नामक व्यक्ति को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। कॉन्फेड का जनरल मैनेजर राजेश बंसल अभी फरार चल रहा है।
उसकी गिरफ्तारी (Crime News) के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। वेयर हाउस के जिला प्रबंधक से ट्रांसफर के नाम पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने और तीन लाख रुपये के साथ एसीबी (ACB) ने आइएएस जयवीर आर्य को पंचकूला से गिरफ्तार किया था।
वहीं हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन (Haryana Warehousing Corporation) पानीपत के जिला प्रबंधक संदीप घनघस से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) गठित की गई थी।यह भी पढ़ें: Panipat: तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, आज दरिंदों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस