Haryana Weather Today: झमाझम बारिश से ठंड ने दी दस्तक, तापमान में हुई गिरावट; तीन दिन बाद फिर बरसेंगे बदरा
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई जिससे कुहाके की ठंड का अहसास हुआ। वहीं आज प्रदेश में मौसम ( Haryana Weather Today) साफ रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 21 से 23 अक्टूबर के दौरान मौसम परिवर्तनशील होने से बीच-बीच में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना रहेगी।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 08:37 AM (IST)
जागरण संवाददाता, करनाल। Haryana Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे कुहाके की ठंड का अहसास हुआ। सुबह और रात के तापमान में गिरावट हुई।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत में बारिश का अगला दौर देखा जा रहा है। वहीं, आज हरियाणा में मौसम (Haryana Weather) साफ रहेगा और बूंदाबांदी की संभावना नहीं है। हालांकि, रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
तीन दिन बाद फिर होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी हरियाणा का मौसम परिवर्तनशील रहेगा। बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी (Rain in Haryana) की संभावना है। अगले सप्ताह यानि 20 से 26 अक्टूबर के मध्य राज्य में बारिश के लिहाज से मौसम कुल मिलाकर शुष्क बना रहने के आसार हैं।उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। 21 से 23 अक्टूबर के दौरान मौसम परिवर्तनशील होने से बीच-बीच में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना रहेगी।