Move to Jagran APP

Haryana: उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार, आज आवेदन का अंतिम दिन

Haryana News अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख 50 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र लाइफ टाइम अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

By Ashwani SharmaEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 29 Nov 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
राज्यस्तरीय महिला पुरस्कारों के लिए आवेदन पत्र की अंतिम तिथि (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, करनाल। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए 29 नवंबर तक आवेदन कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर देने होंगे। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. राजबाला मोर ने दी।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को प्रदान किए जाते हैं।

क्या मिलता है?

इन पुरस्कारों में इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख 50 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, लाइफ टाइम अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

यह भी पढ़ेंः Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग से बाहर निकले श्रमिकों से PM मोदी ने फोन पर की बात, बोले- मजदूरों ने दिया संयम और साहस का परिचय

उन्होंने बताया कि एएनएम, नर्स, महिला एमपीएचडब्ल्यू (दो पुरस्कारों) के तहत 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाड़ी पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, साक्षर महिला समूह सदस्य के (दो पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र एवं सरकारी कर्मचारी के (दो पुरस्कार) तहत 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र व सामाजिक कार्यकर्ता (दो पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, महिला उद्यमी के (दो पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपये की राशि, स्त्री शक्ति पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपये की राशि तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता (तीन पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपये की राशि के दिए जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।