'इन्हें अनुभव ज्यादा है', कंगना के किसान आंदोलन वाले बयान पर SAD (अमृतसर) के चीफ सिमरनजीत मान ने की विवादित टिप्पणी
मंडी संसदीय सीट से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut Controversial Statement) के बयान पर हरियाणा के करनाल में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के चीफ सिमरनजीत सिंह ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ज्ञात हो कि कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान किसान आंदोलन पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद विपक्ष के कई नेताओं ने मंडी सांसद और भाजपा की आलोचना की।
एएनआई, करनाल। हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से सांसद कंगना रनौत के विवादस्पद बयान से मानो राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया।
भाजपा सांसद द्वारा किसान आंदोलन पर दिए गए बयान पर विपक्षी नेताओं ने जमकर बीजेपी की आलोचना की। इसी कढ़ी में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह ने भी कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। सिमरनजीत सिंह ने कंगना को लेकर जो बात कही है, वह काफी आपत्तिजनक है।
दरअसल, प्रेसमकर्मियों ने जब सिमरनजीत सिंह से पूछा कि कंगना के बयान पर वह क्या कहना चाहते हैं तो मान ने कहा कि मैं यह नहीं कहना चाहता। लेकिन (कंगना) रनौत को अनुभव ज्यादा है। उन्होंने यह बात बलात्कार से जोड़कर कही। इस तरह से सिमरनजीत सिंह ने कंगना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
कंगना ने क्या कहा था
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो पंजाब में आंदोलन के समय बांग्लादेश जैसी स्थिति बन सकती थी।
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान औरतों से बलात्कार हो रहे थे और वहां लाशें लटक रही थीं। कंगना के इस बयान ने विवाद का रूप ले लिया। मंडी सांसद के इस बयान पर भाजपा ने भी असहमति प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें नीतिगत विषयों पर बोलने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: हरियाणा में कंगना के बयान पर सियासी घमासान; विपक्षी नेताओं ने जमकर घेरा; कहा- यही इनकी मानसिकता है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।