Move to Jagran APP

Karnal: बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना; आवारा कुत्तों ने 15 भेड़ों को नोचकर मार डाला, 12 जख्मी

Karnal News इंद्री क्षेत्र के गांव सैयद छपरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आवारा कुत्‍तों ने 15 भेड़ों को नोचकर मार डाला और 12 भेड़ों को जख्‍मी कर दिया। गांव के एक भेड़ पालक परिवार की भेड़ों पर आवारा कुत्तों के झुंड ने जमकर कहर बरपाया। मृत व जख्मी भेड़ों की हालत देखकर पालक व परिवार के सदस्यों की आंखों में आंसू छलक पड़े।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 15 Jul 2023 06:14 PM (IST)
Hero Image
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना; आवारा कुत्तों ने 15 भेड़ों को नोचकर मार डाला, 12 जख्मी
इंद्री, संवाद सहयोगी: यमुना बेल्ट के गांव सैयद छपरा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक भेड़ पालक परिवार ने अपनी भेड़-बकरियों को जैसे तैसे बाढ़ के पानी से तो बचा लिया। इस बीच क्षेत्र में ज्यादा पानी आने पर कुछ समय तक भेड़-बकरियां को भूखा भी रहना पड़ा।

ऐसे में पालक ने चारा नहीं होने की स्थिति में पेड़ों के पत्ते आदि खिलाकर भेड़ों को बमुश्किल जिंदा रखा लेकिन देर रात आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर 15 से ज्यादा भेड़ों को नोचकर मौत के घाट उतार दिया। 12 से ज्यादा भेड़ जख्मी हालत में हैं।

घटना शुक्रवार देर रात की है। गांव के एक भेड़ पालक परिवार की भेड़ों पर आवारा कुत्तों के झुंड ने जमकर कहर बरपाया। चारों तरफ बाढ़ का पानी होने पर गांव के बरातघर में रखी गई भेड़ों पर कुत्तों के झुंड ने उस वक्त हमला कर दिया, जब पालक जयप्रकाश घर पर खाना खाने गया था। इस बीच कुत्ते उनकी भेड़ों पर टूट पड़े। मृत व जख्मी भेड़ों की हालत देखकर पालक व परिवार के सदस्यों की आंखों में आंसू छलक पड़े।

लाखों का नुकसान, मदद की गुहार

ग्रामीण सुखदेव ने बताया कि पिता जयप्रकाश भेड़ बकरियों को यहां निर्माणाधीन बारात घर में रोककर कुछ देर के लिए घर खाना खाने गए थे। इसी बीच आधे घंटे से कम समय में ही कुत्तों ने भेड़ों के बीच घुसकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई।

पालक जयप्रकाश ने बताया कि खाना खाकर लौटे आया तो देखा कि भेड़ों के पास से चार कुत्ते बाहर की तरफ भाग रहे हैं। कुत्तों ने भेड़ों को नोचकर मार दिया। कुतों ने करीब 27 भेड़ों पर हमला बोला। 15 से ज्यादा भेड़ों को मार दिया और करीब 12 भेड़ जख्मी हैं। विधायक रामकुमार कश्यप भी मौके पर आए और मदद का आश्वासन दिया। वह गरीब है और भेड़ बकरी पालन ही करते हैं। उनका तीन लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया।

पत्ते खिलाकर रखा था जिंदा

पालक जय प्रकाश के अनुसार क्षेत्र में कई दिन चारों तरफ बाढ़ का पानी बहता रहा। बाढ़ के पानी से भेड़ों को बचाए रखा। इस बीच बड़ी मुश्किल से चारा दे पाए। बाढ़ का ज्यादा पानी आने पर भेड़-बकरियां कुछ वक्त भूखी भी रहीं और पानी कम होने पर आसपास के पेड़ों से तोड़े पत्ते खिलाकर भेड़ों को जिंदा रखा लेकिन कुत्तों ने भेड़ों को नोचकर मार दिया।

पहले भी हुए भेड़ों पर हमले

क्षेत्र में आवारा और खूंखार कुत्तों के झुंडों का भेड़-बकरियों पर हमले का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कलरी खालसा गांव में भी आवारा कुत्तों ने भेड़ों के बाड़े में घुसकर कई भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया था। कैहरबा गांव में भी इस तरह की घटना चुकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।