Karnal Crime News: लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने दो करोड़ की रंगदारी के लिए चलवाई गोली, करनाल STF ने दो शूटर्स किए गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र निवासी इमीग्रेशन एजेंट पर रंगदारी के लिए गोली चलवाने के मामले पर करनाल एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। करनाल एसटीएफ ने घरौंडा इलाके से लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने दोनों शूटरों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। रंगदारी मांगने वाले आरोपी अमेरिका से अपने गैंग का संचालन कर रहे हैं।
By Kapil KumarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 18 Nov 2023 04:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, करनाल। कुरुक्षेत्र में इमीग्रेशन एजेंट पर गोली चलाने के मामले में करनाल एसटीएफ ने घरौंडा क्षेत्र से लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटर पकड़े हैं। शूटर जिले के गांव कालरम के रहने वाले हैं। दोनों ने नौ नवंबर को कुरुक्षेत्र में सेक्टर-तीन में घर के बाहर खड़े एजेंट पर सीधी गोली चलाई थी, जिसमें वह बाल-बाल बचा। एजेंट से लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और उसके साथियों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। एसटीएफ दोनों शूटरों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
करनाल एसटीएफ प्रभारी दीपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि कुरुक्षेत्र के सेक्टर-तीन निवासी सतेंद्रपाल का सेक्टर-10 में इमीग्रेशन सेंटर हैं। उन्हें बीते दो महीने से लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नाई व उसके साथी आशू और गिल्ली की तरफ से यूएस नंबर से कॉल करके दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। ये सभी आरोपित अमेरिका में बैठे हैं। रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई, जिसके बाद सतेंद्रपाल को सुरक्षा मुहैया कराई गई।
STF को सौंपी गई जांच
मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई। बीती नौ नवंबर को बाइक सवार दो युवकों ने घर के बाहर खड़े सतेंद्रपाल पर गोलियां चलाई। हमले में वह बाल-बाल बचे। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी। जांच के दौरान गोली चलाने के मामले में करनाल के कालरम निवासी दीपेंद्र उर्फ दिप्पी और अमन का नाम सामने आया।
एसटीएफ ने शुक्रवार शाम को दोनों को घरौंडा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास एक 32 बोर की अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपितों का आपराधिक रिकॉर्ड, हथियार और लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ने के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचार के लिए हुआ JJP-BJP गठबंधन', प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण रद्द होने पर जमकर सियासत; दीपेंद्र हुड्डा बोले- ढकोसला था कानून
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।