Move to Jagran APP

Karnal Suicide: शामली के इंटर्न डॉक्टर ने करनाल में फांसी लगाकर आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव झिंझाना निवासी 25 वर्षीय साजिद बीएमएस का अंतिम वर्ष का छात्र था। वह 22 दिन पहले करनाल के मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में इंटर्नशिप करने आया था। बुधवार को साजिद ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 18 Jan 2023 06:32 PM (IST)
Hero Image
शामली के इंटर्न डॉक्टर ने करनाल में फांसी लगाकर आत्महत्या
करनाल, जागरण संवाददाता : उत्तर-प्रदेश के जिला शामली निवासी बीएमएस के अंतिम वर्ष के छात्र व इंटर्न डाक्टर ने बुधवार को करनाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। माडल टाउन पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शव फंदे से उतारकर कल्पना चावला मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा और स्वजनों को सूचना दी। स्वजनों ने बताया कि छात्र ने हाल ही में 40 लाख रुपये लिये थे। पिता ने डाक्टर बेटे के लिए गांव में ही 40 बेड का अस्पताल तैयार कराया था लेकिन सभी सपने बेटे संग चले गए। हादसे में प्यार का एंगल भी सामने आ रहा है।

मेडलाइन अस्पताल में इंटर्नशिप के लिए आया था

फिलहाल मामले में फिलहाल किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की बात कही है। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव झिंझाना निवासी 25 वर्षीय साजिद बीएमएस का अंतिम वर्ष का छात्र था। साजिद सहारनपुर स्थित एक यूनिवर्सिटी से डाक्टरी की पढ़ाई कर रहा था। वह 22 दिन पहले ही करनाल के माडल टाउन स्थित मेडलाइन अस्पताल में इंटर्नशिप के लिए आया था। वह अस्पताल के पास स्थित एक पीजी हास्टल में किराये पर रहा था। पास ही रह रहे साथी आवेश ने बताया कि वह बुधवार सुबह करीब 11 बजे अस्पताल जाने के लिए साजिद के कमरे में पहुंचा तो उसका शव पंखे से लटका मिला। आवेश ने इसकी जानकारी तुरंत पीजी मालिक को दी।

मामले में अब तक नहीं शिकायत 

पीजी मालिक ने माडल टाउन चौकी पुलिस को सूचित किया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और साजिद के स्वजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव फंदे से उतारकर कल्पना चावला मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। माडल टाउन चौकी पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सुबह जीजा से हुई थी बात 

साजिद के जीजा हसीन ने बताया कि बुधवार सुबह दस बजे उन्होंने अपना फोन रिचार्ज कराने के लिए साजिद को काल की थी। तब साजिद ने सामान्य बातचीत की और उनका फोन भी रिचार्ज किया। इसके बाद उसकी आत्महत्या की खबर मिली तो वह सन्न रह गए।

लव एंगल आ रहा सामने

साजिद के स्वजनों ने बताया कि उसका साथ ही पढ़ने वाली एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था। हालांकि साजिद ने अपने स्वजनों को लड़की के बारे में कुछ ज्यादा नहीं बताया था। स्वजनों का कहना है कि साजिद ने हाल ही में घर से करीब 40 लाख रुपये लिये थे।

पिता ने तैयार कराया था अस्पताल

साजिद के पिता तौफिक ने बेटे की पढ़ाई व इंटर्नशिप पूरी होने के बाद गांव में ही प्रैक्टिस के लिए 40 बेड का एक अस्पताल भी तैयार कराया था। किसान पिता ने खेती की जमीन बेचकर बेटे को अस्पताल का उपहार दिया था लेकिन बेटे के साथ ही परिवार के सपने भी चले गए। जिले के गांव झिंझाना निवासी 25 वर्षीय साजिद बीएमएस का अंतिम वर्ष का छात था। वह 22 दिन पहले करनाल के माडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में इंटर्न करने आया था। बुधवार को साजिद ने अपने कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली।

इसके पीछे लव एंगल बताया जा रहा है। साजिद ने हाल में स्वजनों से करीब 40 लाख रुपये भी लिये थे। फिलहाल इस मामले में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Ambala News: प्रत्येक सरकारी स्कूल को 1100 रुपये की राशि का बजट जारी, बच्चों का वजन करने के लिए मशीन खरीदीं

यह भी पढ़ें - Hisar News: सरसों के तेल का टैंकर पलटा, मुफ्त तेल की चाह में ग्रामीण बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए, वीडियो वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।