Fire in Karnal: मिठाई की दुकान में हुआ जोरदार ब्लास्ट, छह सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग; इलाके में मची अफरा-तफरी
Fire in Karnal करनाल में एक मिठाई की दुकान में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में रखे छह सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। इससे आसपास के तीन शोरूम भी आग की चपेट में आ गए। तीनों शोरूम में कई घंटे आग का तांडव रहा। दमकल कर्मियों ने करीब छह घंटे तक लगातार पानी की बौछार की। जिस कारण आग को आगे बढ़ने से रोका जा सका।
जागरण संवाददाता, करनाल। Fire in Karnal: शहर के पाश एरिया कुंजपुरा रोड स्थित दो मंजिला मिष्ठान भंडार में रविवार रात एक बजे शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। आग गैस सिलेंडर तक पहुंची तो एक के बाद एक छह सिलेंडर धमाके के साथ फट गए। भंडार के ऊपर सो रहे छह श्रमिकों ने भागकर जान बचाई।
सूचना पर मिष्ठान भंडार के मालिक पहुंचे और दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी। इससे पहले ही आग ने पास स्थित दो और शोरूम को चपेट में ले लिया। आग से तीनों शोरूम जलकर राख हो गए। सामान तो जला ही, बिल्डिंग में भी दरारें आ गई। सोमवार सुबह दस बजे तक दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे।
दूसरी मंजिल पर सो रहे थे छह श्रमिक
कुंजपुरा रोड स्थित कर्ण स्वीट्स से जुड़े मोंटू ने बताया कि रात एक बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। आग शोरूम के आगे से गुजर रही बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के बाद फैली। एडवरटाइजिंग बोर्ड के बाद आग स्वीट्स के अंदर तक चली गई। आग और धुंआ उठने पर स्वीट्स की दूसरी मंजिल पर सो रहे छह श्रमिकों की आंख खुली। जिसके बाद वह नीचे भागे और अपनी जान बचाई। श्रमिकों ने ही उन्हें सूचना दी।मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम
वह मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग व पुलिस को सूचित किया। इससे पहले वह श्रमिकों के साथ आग बुझाने में जुटे रहे। इसी दौरान आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई। जिस कारण धमाके के साथ छह सिलेंडर फटे और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।यह भी पढ़ें: राजनीतिक पिच पर नहीं चल पाई चेतन शर्मा की गेंदबाजी, साल 2009 में फरीदाबाद लोकसभा सीट से लड़ा था चुनाव
स्वीट्स को राख करने के बाद आग बराबर में स्थित प्यूमा शोरूम और फिर मोची शोरूम तक पहुंच गई। कुछ ही देर में दमकल विभाग की एक के बाद एक कई गाड़ी मौके पर आई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इससे पहले आग तीनों शोरूम के ग्राउंड, पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंच चुकी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।