निजी अस्पताल जच्चा-बच्चा की मौत, हंगामा
करनाल मार्ग स्थित वीरेंद्रा अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 05 Sep 2019 08:53 AM (IST)
संवाद सहयोगी, असंध : करनाल मार्ग स्थित वीरेंद्रा अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने घटना के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। परिजनों के हंगामे के चलते काफी समय तक अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बना रहा।
मृतका पूजा (20) के पति जयसिंहपुर निवासी सन्नी ने बताया कि दो दिन पूर्व पत्नी को डिलीवरी के लिए महिला चिकित्सक नम्रता के पास लेकर आया था। नार्मल डिलीवरी के बजाय महिला डॉक्टर ऑपरेशन का दबाव बनाती रही और इसके लिए मोटी रकम की मांग की। सन्नी ने कहा कि दस हजार रुपये जमा कराए, लेकिन डॉक्टर ने पूरा दिन मामले को लटका कर रखा। आरोप है कि नार्मल डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों की तरफ से लापरवाही की गई, जिसके चलते खून शुरू हो गया। आनन-फानन में महिला को करनाल रेफर किया। जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे का मृत घोषित कर दिया, लेकिन अन्य अस्पताल में दो दिन बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। जच्चा का कल गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार को बच्चे की मृत्यु के बाद परिजन बिफर गए और चिकित्सक के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं, डॉक्टर नम्रता ने कहा कि डिलीवरी की प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से किया गया है। बे-बुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि शिकायत और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।