Move to Jagran APP

घरौंडा का नया बस स्टैंड शुरू, अब क्यू शेल्टरों पर नहीं रुकेंगी रोडवेज बसें

उद्घाटन के करीब सात माह बाद घरौंडा का नया बस स्टैंड शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 20 Aug 2021 06:15 AM (IST)
Hero Image
घरौंडा का नया बस स्टैंड शुरू, अब क्यू शेल्टरों पर नहीं रुकेंगी रोडवेज बसें

संवाद सहयोगी, घरौंडा : उद्घाटन के करीब सात माह बाद घरौंडा का नया बस स्टैंड शुरू हो गया। बस स्टैंड के रूप में शहरवासियों की 25 साल पुरानी मांग पूरी हुई है। बस स्टैंड में बसों के आवागमन के बाद शहरवासियों में खुशी का माहौल है। लोगों ने विधायक हरविद्र कल्याण का आभार व्यक्त किया है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, घरौंडा के बस क्यू शेल्टरों पर बसें नहीं रुकेगी। अब यात्रियों को नई अनाज मंडी स्थित बस स्टैंड पर ही आना होगा।

इसी वर्ष फरवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल से बस स्टैंड का उद्घाटन किया था। दो करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से तैयार किए गए बस स्टैंड का निर्माण कार्य कई महीनों तक भी पूरा नहीं हुआ। लोक निर्माण विभाग को बस स्टैंड के रास्ते के लिए भी कई महीनों तक एनओसी ही नहीं मिली। एनओसी के चक्कर में कई महीने निकल गए। बीते माह डीसी निशांत यादव ने रोड सेफ्टी की बैठक में रोडवेज जीएम को बस स्टैंड शुरू न करने पर कड़ी फटकार भी लगाई थी। इसके बाद काम शुरू हुआ और रास्ता बनने के बाद वीरवार को बस स्टैंड शुरू हो गया। हालांकि, बस स्टैंड के एंट्री गेट के सामने अभी कोई रास्ता नहीं है। ऐसे में चंडीगढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसों को ओवरब्रिज के नीचे वाले रास्ते से बस स्टैंड में एंट्री करनी होगी। बस स्टैंड पर सुविधाएं

घरौंडा नई अनाज मंडी के पास बने इस नए बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्थाएं की गई है। पुरुषों व महिलाओं के लिए शौचालयों का निर्माण किया गया है। बस स्टैंड पर पंखे लगाए गए हैं, ताकि गर्मी में यात्रियों को परेशान न होना पड़े। इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए फायर सिस्टम लगाया गया है। पीने के पानी की भी व्यवस्था बस स्टैंड पर की गई है। फिलहाल बस स्टैंड पर कोई साइन बोर्ड अभी नहीं लगाया गया है। अधिकारी बता रहे हैं कि दो से तीन दिनों में बस स्टैंड का बोर्ड भी लग जाएगा। बस स्टैंड के इंचार्ज भागीरथ शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड शुरू हो चुका है। यात्री इसी स्टैंड से ही बसें पकड़ सकते है। बस क्यू शेल्टरों पर बसें नहीं रुकेगी। यदि कोई बस चालक स्टैंड पर नहीं रुकता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।