Move to Jagran APP

Karnal News: करनाल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, इंजन में फंसा शव

करनाल रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। व्यक्ति का शव ट्रेन के इंजन में फंस गया था। शव को निकालने के लिए जीआरपी के जवान आए। जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 15 May 2023 01:17 PM (IST)
Hero Image
करनाल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति
करनाल, जागरण संवाददाता। करनाल रेलवे स्टेशन के पास देर रात एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। व्यक्ति का शव ट्रेन के इंजन में जाकर फंस गया। इसके चलते करीब 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और ट्रेन को रवाना किया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और कयास लगाया जा रहा है कि वह कूड़ा बीनने का काम करता था।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात 11:30 बजे एक व्यक्ति होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आ गया। व्यक्ति के ट्रेन चपेट में आने का आभास लोको पायलट को हो गया था और उसे यह भी पता चल गया कि व्यक्ति का शव इंजन में चला गया है और ऐसे में उसने तुरंत ट्रेन रोक ली।

कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव

लोको पायलट ने इसकी सूचना करनाल जीआरपी को दी। जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और शव को इंजन से बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी। करीब 10 मिनट में शव को बाहर निकाल लिया गया। इस घटना के चलते ट्रेन करीब 20 मिनट तक रुकी रही।

मौके से बरामद हुआ प्लास्टिक का कट्टा

जीआरपी ने शव की पहचान के प्रयास शुरू किए और आसपास के क्षेत्र में छानबीन भी की। पुलिस को मौके से एक प्लास्टिक का कट्टा मिला, जिसमें एक मोबाइल, चार्जर और कुछ प्लास्टिक की चीजें थी। जिससे अंदाजा लगाया गया कि मृतक ट्रेन पटरी के किनारे कूड़ा बीनने का काम करता होगा और रात के समय हादसे का शिकार हो गया।

पुलिस ने शव को पहचान के लिए करनाल मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि मृतक ने आत्महत्या की है या फिर वह गलती से ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।