करनाल में गणतंत्र दिवस के मौके पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने कार्यक्रम मे शिरकत की और शान से तिरंगा लहराया।
सीएम मनोहर ने किया ध्वाजारोहण
सीएम ने गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण किया। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाईन में मनाया जा रहा है। उन्होंने बलिदान स्मारक पर पुष्प चक्रअर्पित करने के उपरांत प्रात: 9 बजकर 58 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया तथा लोगों को अपना शुभ संदेश दिया।
देश को कांग्रेस के कुशासन से मिली मुक्ति
सीएम ने भारत माता की जय के उद्घोष से अपना संबोधन आरंभ किया।उन्होंने कहा कि करनाल में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाना मेरा सौभाग्य है। सीएम ने कहा कि करनाल दानवीर कर्ण की धरती है। यहां की बेटी अंतरिक्ष परी कल्पना चावला ने दुनिया में नाम रोशन किया है।
सीएम ने कहा कि बीजेपी के शासन में देश में उल्लेखनीय विकास हुआ और देश को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति मिली है। हमने विज्ञान में प्रगति की है। चंद्रयान हमारी बड़ी उपलब्धि है।
15 और मंडियों में खुलेगी कैंटीन, करनाल में तैयार होगा हॉकी स्टेडियम
गणतंत्र दिवस पर लोगों को संबोधिक करते हुए सीएम मनोहर ने कई खास घोषणाएं भी की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के लोगों को शहरी आवास योजना के तहत छोटे प्लॉट दिए जाएंगे जिसके लिए 1 फरवरी से पोर्टल खुलेगा। वहीं, मंडियों में और कैंटीन खोली जाएंगी।
अभी तक 25 मंडियों में कैंटीन है इसके बाद 15 और मंडियों में कैंटिन खोली जाएगी। वहीं, करनाल हिसार सहित चार जिलों हर माह बिजली बिल की व्यवस्था शुरू की है। वहीं, करनाल में 18 करोड़ की लागत से हॉकी स्टेडियम तैयार किया जाएगा। सीएम ने घोषणा की मंगल सेन सभागार और मेडिकल कॉलेज में अंतरिक्ष परी कल्पना चावला के स्टेच्यू लगेंगे।
'देश को आगे बढ़ाने में हरियाणा भी पीछे नहीं'
सीएम मनोहर ने कहा कि देश में पिछले दस वर्ष में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए पीएम का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की गारंटी दी है। सीएम ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा भी पीछे नहीं है। हमने बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैंष शिक्षा में नए मापदंड बनाए हैं।
हरियाणा में अब दोगुने मेडिकल कॉलेज
सीएम ने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं दी हैं। कोरोना काल में नए प्रयोग किए स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े कदम उठाए। वहीं, हरियाणा में 2014 में 7 मेडिकल कॉलेज थे जबकि आज दोगुने से भी अधिक मेडिकल कॉलेज हैं। सीएम ने कहा कि हरियाणा के विकास का ये एक उदाहरण है कि मेडिकल छात्र छात्राओं के लिए अवसर बढ़ा रहे हैं। तंजानिया के विद्यार्थी हरियाणा में पढ़ने आएंगे।
'हरियाणा में 9 वर्ष में दी गईं 110000 नौकरियां'
सीएम मनोहर ने ये भी बताया कि हरियाणा सरकार का महिला सुरक्षा पर खास फोकस है। तो वहीं, युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ नशा मुक्त भी कराया जा रहा है।हरियाणा सरकार ने 9 वर्ष में 110000 नौकरियां दी है। सीएम ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार बीपीएल वर्ग को लाभ दे रहे हैं। हरियाणा में निवेश हो रहा है, फॉर्च्यून कंपनियां हरियाणा आ रही हैं। वहीं, हरियाणा के हिसार में एयरपोर्ट बनने से प्रगति होगी।
'तकनीक और विकास में हरियाणा सबसे आगे'
सीएम मनोहर ने कहा कि हरियाणा तकनीक और विकास में सबसे आगे है। इसमें किसानों जवानों और खिलाड़ियों का अहम योगदान। सीएम मनोहर ने कहा कि लगातार राष्ट्रीय स्तर पर परेड में हरियाणा की झांकियां प्रदर्शित हो रही है। इस बार परिवार पहचान पत्र की झांकी शामिल है। हरियाणा में मेरिट पर ही नौकरियां दी जा रही हैं।
सीएम ने पदमश्री से अलंकृत विभूतियों को दी बधाई
वहीं, सीएम मनोहर ने हरियाणा के पदमश्री से अलंकृत विभूतियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल में सब भागीदार बनें। अटल जी की पंक्तियों आओ फिर से दिया जलाएं के साथ सीएम ने अपना संबोधन समाप्त किया।समारोह में मुख्य अतिथि मंच पर विराजमान युद्ध वीरांगनाओं व वीर बलिदानियों के स्वजन को शाल भेंटकर सम्मानित किया। इसके उपरांत सामूहिक मास पीटी शो होगा।
यह भी पढ़ें- Republic Day 2024: कर्तव्यपथ पर दिखेगा हिंदुस्तान का हौसला, हरियाणा के इन नायकों की खूब होगी वाह-वाही, PM भी हुए थे मुरीद
समारोग में प्रस्तुत होंगी झाकियां
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गुरूकुल नीलोखेड़ी के बच्चों द्वारा मलखम्ब की प्रस्तुति से की जाएगी। इसके बाद डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, ओपीएस विद्या मंदिर, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल तथा विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद हरियाणा स्वैट कमांडो शो व मोटर साईकिल डेयर डेविल शो का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके उपरांत विभिन्न विभागों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि सम्मानित मंच से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे तथा राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह में ये प्लाटूनें, कमांड कर रहे एएसपी शुभम
गणतंत्र दिवस समारोह में समूची परेड का नेतृत्व वर्ष 2021 बैच के आईपीएस एएसपी शुभम सिंह कर रहे हैं। इनमें करनाल पुलिस महिला प्लाटून, दुर्गा शक्ति रोहतक रेंज प्लाटून, करनाल पुलिस पुरूष प्लाटून, एचएपी मधुबन फोर्थ बटालियन प्लाटून, एचएपी मधुबन फिफथ बटालियन प्लाटून, हिमाचल पुलिस प्लाटून, होमगार्ड प्लाटून, कमांडो प्लाटून, एनसीसी एयर विंग ब्वायज प्लाटून, एनसीसी आर्मी विंग ब्वायज प्लाटून, एनसीसी आर्मी विंग गल्र्ज प्लाटून, स्काउट प्लाटून, गाईडस प्लाटून तथा आरटीसी भौंडसी गुरूग्राम का पाईप बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे।
यह भी पढ़ें- Republic Day 2024: 1952 में निकाली गई ट्रैक्टर रैली के बदल गए मायने, शांति से लेकर विरोध तक की पूरी कहानी