Haryana News: 'प्रार्थना में गुड मॉर्निंग और नमस्ते की बजाय जय हिंद बोलें', शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने की अपील
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा जिला स्तरीय एसएमसी ट्रेनिंग व सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथी शामिल रहीं। उन्होंने शिक्षको से अपील की कि प्रार्थना सभा में गुड मॉर्निंग और नमस्ते की जगह जय हिंद से शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने छात्रों व अभिभावक से पौधारोपण और संरक्षण करने की भी बात कही।
जागरण संवाददाता, करनाल। प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। पदोन्नति के लंबित मामले भी जल्द निपटाए जाएंगे। प्रदेश में साढ़े 14 हजार स्कूलों में 25 लाख विद्यार्थी हैं। इन स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में आमूल परिवर्तन किया। सरकार स्कूलों में साधनों के साथ साधकों की कमी भी दूर करने जा रही है।
'प्रार्थना में गुड मॉर्निंग और नमस्ते की जगह जय हिंद से करें शुरुआत'
उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि सुबह प्रार्थना सभा में गुड मॉर्निंग और नमस्ते की जगह जय हिंद से शुरुआत करें। स्कूल प्रबंधन समिति से आह्वान किया कि पढ़ाई के साथ मिड-डे-मिल योजना के भोजन की गुणवत्ता की ओर भी विशेष ध्यान दें।शिक्षा मंत्री ने मंगलसेन सभागार में आयोजित जिलास्तरीय एसएमसी ट्रेनिंग व सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि स्कूली बच्चों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
अभिभावक और विद्यार्थियों से पौधारोपण करने की अपील
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य विद्यालय में गठित स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को मूल कार्यों तथा दायित्वों की विस्तृत जानकारी देना है। सरकार प्रयासरत है कि विद्यार्थियों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चे व अभिभावक एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत घर, स्कूल व आसपास के खुले क्षेत्र में पौधारोपण और संरक्षण करें। साढ़े नौ वर्ष में सरकार ने प्रदेश में कॉलेज बनवाए, जिससे भावी पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल बनेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।