Haryana School Reopen: गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से खुले स्कूल, जानें क्या है शिक्षा विभाग की तैयारी?
Haryana School Reopen गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूल आज से खुल गए हैं। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को शुद्ध वातावरण देने के लिए स्कूलों को निर्देश दिया है। नए सत्र के पहले दिन छात्र और स्टाफ के सदस्य पौधारोपण करेंगे। वहीं एससीईआरटी ने शिक्षा विभाग को पत्र जारी करके छात्रों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने का आदेश जारी किया है।
जागरण संवाददाता, करनाल। ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि समाप्त होने के बाद जिले के सभी स्कूल सोमवार से खुल रहे हैं। स्कूल खुलने के साथ मानसूनी वर्षा भी दस्तक देने को तैयार है।
वहीं स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों को इस दौरान शिक्षा के साथ शुद्ध वातावरण मिले, इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के मुखियाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके तहत स्कूलों में छतें, टायलेट, मैदान, पार्किंग स्थल आदि की सफाई का काम जोरों पर है।
छात्रों और स्टाफ को पौधे लगाने का निर्देश
स्कूलों में विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों द्वारा स्कूलों के आंगन और बाहर के क्षेत्र में जहां भी पौधे लग सकते हैं, वहां यह कार्य सुनिश्चित करने के लिए भी आदेश हैं। आदेश मिलने के बाद से ही स्कूलों में साफ-सफाई का सिलसिला लगातार जोरों पर है।वहीं विभागीय आदेशानुसार स्कूलों के बच्चों द्वारा 50 हजार फलदार पौधे लगाए जाने का अभियान भी एक जुलाई से शुरू किया जा रहा है।
एससीईआरटी की ओर से शिक्षा विभाग को जारी किया गया पत्र
चूंकि विद्यार्थी एक महीने की छुट्टी के बाद स्कूल पहुंच रहे हैं, इसे देखते हुए स्कूलों में पानी की व्यवस्था, बच्चों के बैठने के लिए बैंच व स्टाफ के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है या नहीं, इस दिशा में भी विभाग लगातार काम कर रहा है।जिस प्रकार मानसून की बरसात का दौर जोर पकड़ने वाला है, लिहाजा ऐसे में किसी स्कूल की छत से पानी निकलता है तो उसकी मरम्मत कराने की हिदायत दी गई है।
इसके अलावा जहां पानी जमाव होता है, उसे भी ठीक करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए एससीईआरटी की ओर से शिक्षा विभाग को पत्र जारी किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।