Move to Jagran APP

Haryana School Reopen: गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से खुले स्कूल, जानें क्या है शिक्षा विभाग की तैयारी?

Haryana School Reopen गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूल आज से खुल गए हैं। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को शुद्ध वातावरण देने के लिए स्कूलों को निर्देश दिया है। नए सत्र के पहले दिन छात्र और स्टाफ के सदस्य पौधारोपण करेंगे। वहीं एससीईआरटी ने शिक्षा विभाग को पत्र जारी करके छात्रों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने का आदेश जारी किया है।

By Jagran NewsEdited By: Rajiv Mishra Published: Mon, 01 Jul 2024 02:12 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 02:12 PM (IST)
हरियाणा में आज से खुल गए स्कूल (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, करनाल। ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि समाप्त होने के बाद जिले के सभी स्कूल सोमवार से खुल रहे हैं। स्कूल खुलने के साथ मानसूनी वर्षा भी दस्तक देने को तैयार है।

वहीं स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों को इस दौरान शिक्षा के साथ शुद्ध वातावरण मिले, इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के मुखियाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके तहत स्कूलों में छतें, टायलेट, मैदान, पार्किंग स्थल आदि की सफाई का काम जोरों पर है।

छात्रों और स्टाफ को पौधे लगाने का निर्देश

स्कूलों में विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों द्वारा स्कूलों के आंगन और बाहर के क्षेत्र में जहां भी पौधे लग सकते हैं, वहां यह कार्य सुनिश्चित करने के लिए भी आदेश हैं। आदेश मिलने के बाद से ही स्कूलों में साफ-सफाई का सिलसिला लगातार जोरों पर है।

वहीं विभागीय आदेशानुसार स्कूलों के बच्चों द्वारा 50 हजार फलदार पौधे लगाए जाने का अभियान भी एक जुलाई से शुरू किया जा रहा है।

एससीईआरटी की ओर से शिक्षा विभाग को जारी किया गया पत्र

चूंकि विद्यार्थी एक महीने की छुट्टी के बाद स्कूल पहुंच रहे हैं, इसे देखते हुए स्कूलों में पानी की व्यवस्था, बच्चों के बैठने के लिए बैंच व स्टाफ के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है या नहीं, इस दिशा में भी विभाग लगातार काम कर रहा है।

जिस प्रकार मानसून की बरसात का दौर जोर पकड़ने वाला है, लिहाजा ऐसे में किसी स्कूल की छत से पानी निकलता है तो उसकी मरम्मत कराने की हिदायत दी गई है।

इसके अलावा जहां पानी जमाव होता है, उसे भी ठीक करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए एससीईआरटी की ओर से शिक्षा विभाग को पत्र जारी किया गया है।

पोर्टल पर सेल्फी अपलोड करेंगे विद्यार्थी

पौधारोपण अभियान के तहत विद्यार्थी अपने द्वारा लगााए गए पौधे व स्वजन संग सेल्फी लेकर पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। ऐसे विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि भी दी जा सकती है। जिले में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग हर साल पौधारोपण अभियान चलाता है।

इस बार गर्मी को देखते हुए अभियान बड़े स्तर पर चलेगा। स्कूलों के आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। अभियान में बालवाटिका से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग लेंगे।

सभी स्कूल मुखियाओं को निर्देश

जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने बताया कि शिक्षा निदेशालय द्वारा नोटिस दिया गया था। इसे लेकर सभी स्कूलों में सफाई के निर्देश हैं। सभी जगह सफाई अभियान चल रहा है।

वहीं बच्चों द्वारा स्कूलों व घर के आसपास पेड़ पौधे लगाने का अभियान चलाया जाएगा। सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों व स्टाफ द्वारा पौधे लगवाने की जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी। प्रत्येक स्कूल में 150 से 200 पौधे लगवाने का लक्ष्य है।

मिट्टी के आधार पर लगेंगे पौधे

अभियान के तहत किस जगह कौन से पौधे लगवाने हैं, यह चयन वहां की मिट्टी व वातावरण ध्यान में रखकर किया जाएगा। पौधों के रखरखाव व उनकी हर माह की स्थिति की जानकारी लेकर अध्यापकों को मेरी लाइफ मेरा पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।

पौधे की क्या हालत है, यह देखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नियमित जांच करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Karnal News: मरीजों से ज्यादा बीमार हैं एबुंलेंस, भगवान भरोसे करनाल का स्वास्थ्य महकमा

यह भी पढ़ें- Palwal Crime News: लिफ्ट देकर प्रॉपर्टी डीलर से लूटी कार और नकदी, चाकू से किए वार; पीड़ित ने पुलिस अफसरों को बताई आपबीती


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.