Move to Jagran APP

एसडीएम ने की अधिकारियों के विकास कार्यों की समीक्षा

परिवार पहचान-पत्र के प्रति लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए

By JagranEdited By: Updated: Wed, 16 Dec 2020 06:40 AM (IST)
Hero Image
एसडीएम ने की अधिकारियों के विकास कार्यों की समीक्षा

परिवार पहचान-पत्र के प्रति लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए

फोटो 16 संवाद सहयोगी, घरौंडा: उपमंडलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। एसडीएम ने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने और उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही परिवार पहचान-पत्र के प्रति लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

मंगलवार को उपमंडलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम डा. पूजा भारती ने बीडीपीओ, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज, मार्केटिग बोर्ड, पशुपालन विभाग, नगरपालिका, सिचाई विभाग, मार्केट कमेटी, महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारियों की मीटिग ली। एसडीएम भारती ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों, उन पर होने वाले खर्च और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।

नसीब बिहार कालोनी को रेलवे रोड़ से जोडऩे वाले रास्ते को लेकर एसडीएम ने नपा सचिव रविप्रकाश से जानकारी मांगी। साथ ही शहर में परिवार पहचान-पत्र निर्माण के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी लाने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी द्वारा शहर में बनाए जा रहे बस स्टैंड को लेकर जानकारी मांगी गई। अधिकारियों ने एसडीएम को बताया कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है।

वहीं मार्केटिग बोर्ड द्वारा नई अनाज मंडी में निर्माणाधीन किसान भवन की स्थिति के बारे में पूछा गया तो अधिकारियों ने बताया कि किसान भवन का निर्माण कार्य आगामी एक माह के अंदर कंपलीट हो जाएगा। एसडीएम ने पशुपालन विभाग से किसान पशुधन क्रेडिट कार्ड को लेकर जानकारी मांगी। बीडीपीओ कार्यालय, सिचाई विभाग, पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट व अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट ली गई। एसडीएम डा. पूजा भारती ने कहा कि जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं उनकी गति बढ़ाएं और तय समय में काम पूरा करें। यदि किसी विभाग को कार्य को लेकर परेशानी आ रही है तो उसकी भी रिपोर्ट करें ताकि उस दिक्कत को दूर किया जा सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।