Move to Jagran APP

कराटे चैंपियनशिप में दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, इंद्री पंचकूला में तीन दिन तक चली ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में इंद्री के इ

By JagranEdited By: Updated: Tue, 17 Oct 2017 03:01 AM (IST)
कराटे चैंपियनशिप में दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, इंद्री

पंचकूला में तीन दिन तक चली ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में इंद्री के इशु ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि कार्तिक व कित्सम कांबोज ने सिल्वर मेडल जीते। यूनाइटेट स्पोट्स अकादमी इंद्री की ओर से कुल सात बच्चों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इनमें से चार बच्चों ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किए। अकादमी के महासचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 13, 14 व 15 अक्टूबर को कराटे प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रदेशभर से बच्चों ने हिस्सा लिया। ईशु, कार्तिक, कित्सम, रिशभ, अनिकेत, पीयूष व विशाल ने नेशनल ओपन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और इशु ने कराटे में गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रमोद ने कहा कि इंद्री क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए अकेडमी काम कर रही है। इससे पहले भी कई बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में झंडे गाडे़। बच्चों में कई प्रतिभाएं छिपी होती है, उनके निखारने की जरूरत है। बच्चों को खेलों के अवसर देने चाहिए ताकि वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें। इंद्री क्षेत्र के गांवों में जाकर लड़कियों को आत्मसुरक्षा के बारे में निश्शुल्क सिखाया जाता है और गरीब परिवारों के बच्चों के लिए अकादमी काम कर रही है ताकि गांवों के गरीब बच्चे भी खेलों में अपना भविष्य बना सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।