Move to Jagran APP

इंतजार खत्म, कट आफ लिस्ट जारी होने के साथ दाखिले की दौड़ शुरू

जागरण संवाददाता करनाल खासे इंतजार के बाद एक बार फिर कालेजों में चहल-पहल के साथ दाखि

By JagranEdited By: Updated: Sat, 13 Aug 2022 08:37 PM (IST)
Hero Image
इंतजार खत्म, कट आफ लिस्ट जारी होने के साथ दाखिले की दौड़ शुरू

जागरण संवाददाता, करनाल : खासे इंतजार के बाद एक बार फिर कालेजों में चहल-पहल के साथ दाखिलों की दौड़ शुरू हो गई है। इसके तहत यूजी कक्षाओं में दाखिले के लिए कालेजों की कट आफ सूची जारी कर दी गई है। इसी के साथ विद्यार्थियों ने अलग अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फीस जमा करनी शुरू कर दी है। विद्यार्थी अपनी फीस आनलाइन या आफलाइन जमा करा सकते हैं। 16 अगस्त अंतिम तिथि होने के कारण कालेज प्रबंधकों ने रविवार को भी आफलाइन फीस जमा करवाने का विकल्प रखा है।

उल्लेखनीय है कि तमाम दावों और लंबे इंतजार के बावजूद 12 अगस्त को पूरा दिन कट आफ सूची विद्यार्थियों के पास नहीं आ सकी थी, जिस कारण शुक्रवार को उनकी फीस जमा नहीं हो पाई। हालांकि फिलहाल कर्णनगरी में 12वीं कक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों की चाहत पूरी होना मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि कालेजों में स्नातक की सीटों की संख्या के मुकाबले दो गुना अधिक विद्यार्थी हैं। ऐसे में दाखिले के लिए मारामारी रहेगी। अहम पहलू यह है कि इस बार कट आफ भी हाई जाने की उम्मीद है क्योंकि 12वीं कक्षा के परिणाम में गत वर्ष की तुलना में विद्यार्थियों का पास होने का ग्राफ बढ़ा है। यानि इस बार ज्यादा प्रतिशत से विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। 15 कालेज, 9430 सीट

जिले के सभी 15 कालेज में स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 9430 सीट हैं। जबकि सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से कुल 17702 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा पास की है। सात को-एजूकेशन कालेज में महज 5700 सीट हैं, जहां लड़कियां भी दाखिले के लिए आवेदन करेंगी। हर बार करीब 40 प्रतिशत सीटों पर मेरिट के हिसाब से बेटियों को भी दाखिला मिलता है। जबकि दोनों बोर्ड से कुल 8402 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा पास की है। किस कालेज में कितनी सीट

कालेज सीट

पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय पीजी कालेज 1710

राजकीय महिला कालेज रेलवे रोड 960

राजकीय कालेज मटक माजरी 640

राजकीय कालेज असंध 240

राजकीय कालेज घरौंडा 460

राजकीय कन्या कालेज तरावड़ी 240

राजकीय कन्या कालेज बसताड़ा 350

राजकीय कन्या कालेज जुंडला 260

राजकीय कन्या कालेज बस्तली 240

राजकीय कन्या कालेज पाढ़ा 240

दयाल सिंह कालेज 1160

डीएवी कालेज 790

गुरुनानक खालसा कालेज 700

केवीए डीएवी कालेज 800

जीवन चानन महिला कालेज निसिग 660

कुल 9430 यह है विद्यार्थियों की स्थिति

बोर्ड कुल लड़के लड़कियां

एचबीएसई 11299 5411 5888

सीबीएसई 6403 2991 3412

कुल 17702 8402 9300

- 9430 सीटें कुल 15 कालेज में

- 3730 सीटें आठ कन्या कालेज में

- 5700 सीटें को-एजूकेशन कालेज में

- 5320 सीटें 10 राजकीय कालेज में

- 4110 सीटें पांच एडेड कालेज में

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।