Move to Jagran APP

Train News: वैष्णो देवी जाने के लिए ट्रेनों में तीन तो बिहार के लिए इतने माह की चल रही वेटिंग

पर्व चाहे जो भी हो। ट्रेन में भीड़ जरूर मिलती है। खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में। लेकिन यहां तो चौंकाने वाली बात यह है कि बिहार जाने वाले ट्रेनों में ढाई माह की वेटिंग चल रही है। जबकि माता वैष्णो देवी जाने के लिए रेलगाड़ियों में तीन-तीन माह की वेटिंग चल रही है। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

By Narender kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 24 Mar 2024 07:57 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री। जागरण
जागरण संवाददाता, करनाल। त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही हरियाणा में कामकाज को आए हुए प्रवासी अपने घर पर्व मनाने के लिए ट्रेनों से सफर करते हैं। इस कारण ट्रेनों (Train News) में भीड़ बढ़ने के साथ ही स्लीपर ट्रेनों में कई माह की वेटिंग होने लगी है।

आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रियों को दो-ढाई माह तक की मिल रही वेटिंग

विशेषकर बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेनों (Bihar Train) आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रियों को दो-ढाई माह तक की वेटिंग सीट मिल रही है। हालांकि सामान्य श्रेणी की ट्रेनों में टिकट लेकर सफर जरूर किया जा सकता है लेकिन इतना लंबा सफर इनमें करना काफी मुश्किल रहता है। इसलिए यात्री स्लीपर ट्रेन को अधिक तरजीह देते हैं।

जबकि स्लीपर ट्रेनों (sleeper trains) के लिए वेटिंग चल रही है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रेलवे पुलिस की ओर से त्योहारों (Holi 2024) को लेकर रेलवे स्टेशन पर बढ़ी भीड़ को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली में केजरीवाल पर कार्रवाई...' AAP सुप्रीमो को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने दिया बड़ा बयान

वैष्णो देवी के लिए तीन माह का इंतजार कमोबेश यही हाल मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi) को जाने वाली ट्रेनों का है। श्रद्धालुओं को तीन माह और इससे अधिक समय के लिए स्लीपर ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

मां वैष्णो देवी और गोल्डन टेंपल जाने वाले भक्तों की संख्या ज्यादा

मां वैष्णो देवी और अमृतसर (Amritsar News) में गोल्डन टेंपल (Golden Temple) जाने वाले भक्तों की संख्या सबसे ज्यादा है लेकिन हाल ऐसा है कि अब ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो चुकी है। श्रद्धालु अपने स्तर पर स्लीपर ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन रिजर्वेशन काउंटर से वेटिंग का जवाब उन्हें मायूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Panipat News: प्राइमरी के बच्चे को अब अगली कक्षा में जाने से पहले देनी होगी अब ये परीक्षा, पढ़ें क्या होगा मापदंड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।