Move to Jagran APP

ट्रक ड्राइवर को एएसआइ ने पीटा, वीडियो वायरल

जागरण संवाददाता, करनाल कैथल रोड पर ट्रक खराब होने के कारण कुछ देर के लिए याताय

By JagranEdited By: Updated: Sun, 12 Nov 2017 03:01 AM (IST)
Hero Image
ट्रक ड्राइवर को एएसआइ ने पीटा, वीडियो वायरल
जागरण संवाददाता, करनाल

कैथल रोड पर ट्रक खराब होने के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया है। मौके पर पहुंचे एएसआइ ने हालात को देखे बिना अपना गुस्सा ट्रक चालक पर उतारना शुरू कर दिया। उसने चालक को घसीटते हुए सड़क के बीच ले जाकर पिटाई शुरू कर दी। राहगीरों ने एएसआइ को रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। लोगों ने चालक की पिटाई की घटना को वीडियो में कैद किया तो पुलिसकर्मी ने उन्हें भी धमकाना शुरू कर दिया। राहगीरों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

शनिवार को कैथल रोड पर ट्रक में खराबी आने के कारण चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इस रोड पर वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। कुछ ही देर में रोड पर जाम लग गया। जाम की सूचना मिलने पर एएसआइ र¨वद्र रावत मौके पर पहुंचा। उसने स्थिति को समझने की बजाए ट्रक चालक पर हाथ छोड़ दिया। चालक ने खुद को बचाने की कोशिश की तो एएसआइ ने उसे घसीटते हुए मारपीट शुरू कर दी। पुलिसकर्मी जब चालक को पीट रहा था तो मौके पर लोग एकत्रित होने लगे। चालक की पिटाई होता देखकर राहगीर खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने एएसआइ को कहा कि ट्रक खराब होने पर चालक की पिटाई क्यों कर रहे हैं, लेकिन फिर भी वह नहीं माना। लोगों की संख्या बढ़ने पर एएसआइ दबाव में आया और चालक को छोड़ा। पिटाई के बाद चालक ट्रक को वहीं छोड़कर चला गया। ट्रक चालक कुलवंत ने कहा कि पुलिसकर्मी ने उससे ट्रक के कागजात मांगे थे। वह कागज दिखाने लगा तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। राहगीरों ने उसकी मदद की और पुलिसकर्मी से बचाया। देर शाम तक जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो अपने स्तर पर पुलिस के अधिकारियों ने भी इसकी पड़ताल शुरू कराई। थाना शहर प्रभारी राजबीर यादव का कहना है कि यदि पुलिसकर्मी ने चालक के साथ गलत व्यवहार किया है तो उसकी विभागीय जांच की जाएगी। विभाग की ओर से उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।