Ambala News: पुलिसकर्मियों से दो महिलाओं ने की मारपीट, PO घोषित आरोपित को छुड़ाया; जानें क्या है मामला
बुटाना थाना क्षेत्र के गांव रायपुर रोडान में पीओ घोषित आरोपित (कोर्ट की कार्रवाई में शामिल न होने वाला) को पकड़ने पहुंची अंबाला पुलिस के कर्मियों के साथ दो महिलाओं ने मारपीट की और आरोपित को छुड़ा लिया। इसके बाद आरोपित मौके से भाग निकला। मारपीट करने वाली महिलाएं आरोपित की मां और बहन हैं। मारपीट के बाद पुलिस कर्मियों ने 112 सेवा पर कॉल कर स्थानीय पुलिस काे बुलाया।
By Kapil KumarEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 06 Dec 2023 09:58 PM (IST)
जागरण संवाददाता, करनाल। Women Got Fight With Cops: जिले के बुटाना थाना क्षेत्र के गांव रायपुर रोडान में पीओ घोषित आरोपित (कोर्ट की कार्रवाई में शामिल न होने वाला) को पकड़ने पहुंची अंबाला पुलिस के कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अंबाला के थाना पड़ाव की लालकुर्ती पुलिस चौकी के स्टाफ के साथ आरोपित की मां और बहन ने मारपीट करके आरोपित को छुड़ा लिया और इसके बाद आरोपित मौके से भाग निकला।
पुलिस कर्मियों ने 112 सेवा पर कॉल करके स्थानीय पुलिस काे मौके पर बुलाया। तब तक आरोपित की मां और बहन भी गायब हो गई। मुख्य सिपाही की शिकायत पर बुटाना थाना पुलिस ने आरोपित सहित उसकी मां और बहन के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने ये कहा
अंबाला के पड़ाव थाने की लालकुर्ती पुलिस चौकी के मुख्य सिपाही कृष्णलाल ने बताया कि एचजीएच राहुल बंसल के साथ अंबाला शहर कोर्ट से पीओ घोषित बुटाना थाना क्षेत्र के गांव रायपुर रोडान निवासी मनीष कुमार को पकड़ने गांव पहुंचे लेकिन घर पर मनीष मिला।उसे कोर्ट के आदेश की कापी पढ़कर सुनाई गई। आदेश सुनते ही आरोपित दोनों को धक्का देकर भागने लगा। उन्होंने पीछा करके कुछ दूरी पर आरोपित को पकड़ लिया। तभी दो महिलाएं मौके पर पहुंचीं। वे आरोपित की मां और बहन थीं।ये भी पढे़ं- राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या में शामिल नारनौल का नितिन आया था छुट्टी पर, जाट रेजिमेंट में है कार्यरत
दोनों महिलाओं ने की मारपीट
पुलिस ने बताया कि उन पर आरोप है कि दोनों महिलाओं ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट का फायदा उठाकर आरोपित मनीष कुमार भाग निकला व मां और बहन ने आरोपित को भगाने में मदद की। मारपीट में दोनों मुलाजिम को चोट आई।उन्होंने 112 पर कॉल करके स्थानीय पुलिस को बुलाया। तब तक आरोपित और उसकी मां व बहन गायब हो चुकी थीं। स्थानीय पुलिस ने दोनों मुलाजिम का सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।