हरियाणा में भी पेशाब कांड: श्रमिक को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा फिर मुंह पर... छोटी सी गलती की घिनौनी सजा
काम सही से न करने की ऐसी सजा के बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा। करनाल में एक श्रमिक के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया है। रेत माइनिंग के कारोबार से जुड़े कुछ व्यक्तियों ने एक श्रमिक पर काम न करने का आरोप लगाते हुए न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसके मुंह पर पेशाब तक कर दिया।
संवाद सहयोगी, कुंजपुरा (करनाल)। यमुना नदी के कुंडा कलां घाट के पास एक श्रमिक के साथ कथित तौर पर लाठी-डंडों से मारपीट कर उसपर पेशाब करने का मामला सामने आया है। ऐसा आरोप है कि रेत माइनिंग के कारोबार से जुड़े कुछ व्यक्तियों ने एक श्रमिक पर सही से कार्य न करने का आरोप लगाते हुए लाठी व डंडों के साथ उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद मानवता की सारी सीमा लांघते हुए युवक पर पेशाब भी कर दिया।
यहां तक कि अवैध हथियार दिखाते हुए पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों का नामजद करते हुए अन्य तीन अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह निवासी आस मोहम्मद ने बताया कि उसके सगे चाचा का लड़का असलुफ यमुना के कुंडा कलां घाट पर चल रहे रेत माइनिंग के कारोबार में बीते दो माह से काम कर रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वहीं पिंदा व दिलबाग भी काम की देखभाल करते हैं। सचिन बाउंसर के तौर पर नौकरी करता है। बीती दो मार्च को पिंदा उसके चचेरे भाई असलुफ के पास आया और ठीक से काम न करने की बात कहकर धमकाने लगा। कुछ देर बाद वह मौके से चला गया।जंगल में ले जाकर की बदसलूकी
अगले दिन वह दिलबाग व बाउंसर सचिन के अलावा अन्य तीन युवकों के साथ उसके चाचा के लड़के के पास आया। वे किसी काम के बहाने असलुफ को बुलाकर जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर गांव चौसाना के जंगल में ले गए। यहां उसे लाठी व डंडों से बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि मारपीट के बाद आरोपितों ने उसके चाचा के लड़के के मुंह पर पेशाब तक कर दिया।
साथ ही अवैध हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। हालत बिगड़ने उसके चाचा के लड़के को गाड़ी में डालकर यमुना घाट के पास छोड़ गए। उसकी हालत देखकर लेबर का कार्य करने वाले अन्य किसी व्यक्ति ने उनके घर फोन पर सूचना दी।
ये भी पढ़ें: पेशाब कांड के बाद… उखाड़ा नाखून
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।