Karnal News: 'लव यू डैड, मुझे माफ कर देना' लिखकर युवक ने की आत्महत्या, दंपत्ति के ब्लैकमेल करने पर उठाया कदम
करनाल के रतनगढ़ गांव में संदीप नाम के युवक ने एक दंपत्ति से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवक संदीप के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार एक दंपत्ति को बताया है। वहीं पुलिस (Karnal Police) मामले की जांच कर रही है साथ ही कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 01:30 PM (IST)
करनाल, जागरण संवाददाता: एक दंपत्ति से परेशान होकर युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली और एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस ने दंपत्ति और एक युवक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। सुसाइट नोट में युवक ने लिखा था कि मैं बहुत ज्यादा परेशान होकर अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर जा रहा हूं। मेरी मौत का कारण किरण व संदीप होंगे। लव यू डैड, मुझे माफ कर देना, जय सीता राम।
दुष्कर्म के केस में हुआ था साढ़े तीन लाख में समझौता
रतनगढ़ गांव निवासी युवक संदीप पुरानी बाइक की सेल परचेज का काम करता था। दो साल पहले मृतक युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए सोनीपत के गोहाना निवासी युवती किरण के साथ हुई थी। मृतक के पिता जयकुमार के अनुसार, उसका पुत्र किरण के साथ रिलेशन में आ गया था। बाद में किरण उसे ब्लैकमेल करने लगी थी। फिर संदीप ने उसे पैसे देने बंद कर दिए तो उसने घरौंडा पुलिस थाने में दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करवा दिया। इस पर दोनों पक्षों में साढ़े तीन लाख रुपये में समझौता हो गया था।
युवक के खिलाफ पॉक्सो के तहत भी दर्ज करवाया था केस
समझौते के तहत एक चेक डेढ़ लाख रुपये और एक चेक दो लाख रुपये का दिया गया। इसमें से एक चेकबाउंस हो गया था। इसके बाद फिर किरण ने अपनी पुत्री की ओर से मेरे छोटे पुत्र अरुण के खिलाफ 26 अगस्त को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया। इस संबंध में उन्होंने एसपी करनाल को मामला पॉक्सो का झूठा केस दर्ज करवाने की शिकायत की थी। 11 अक्टूबर को दोनों पक्षों को महिला थाना करनाल में बुलाया गया। यहां से दोनों पक्ष रामनगर पुलिस थाने में चले गए थे।
दंपत्ति के ब्लैकमेल करने पर उठाया कदम
दोनों पक्षों ने 15 अक्टूबर का समय लिया और जब वह थाने से बाहर आने लगे तो किरण के पति संदीप ने उसके पुत्र संदीप को धमकाया। वह कहने लगा कि अगली बार आए तो पांच लाख रुपये लेकर आना। इससे उसका पुत्र परेशान हो गया। 12 अक्टूबर को उसके पुत्र संदीप ने जहर खा लिया। वो उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।