आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना लगाए 75 पौधे
श्रीमद्भागवत गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद और हम फाउंडेशन ने रविवार को आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाते हुए 75 पौधे रोपित किए।
- एसएमबी विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद व हम फाउंडेशन लगाए पौधे -नगराधीश चंद्र कटारिया ने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना जरूरी है। इनकी देखभाल भी करनी चाहिए जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : श्रीमद्भागवत गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद और हम फाउंडेशन ने रविवार को आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाते हुए 75 पौधे रोपित किए। पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए नगराधीश चंद्र कटारिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना जरूरी है। पौधे लगाने के साथ-साथ इनकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हमें पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ परिवारों को भी जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। हमारी पारिवारिक संरचना भारत की सफलता का मूल आधार है। हमें बच्चों को सफल बनाने के साथ-साथ संस्कारित भी बनाना होगा। महादेव गौशाला के अध्यक्ष बृज मोहन गुप्ता ने कहा कि सभी अतिथियों का आभार जताया और गौशाला को और बेहतर बनाने के लिए समाज से सुझाव मांगे। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने सभी आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र परिषद की ओर समय-समय पर समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं।
इन संस्थाओं का रहा सहयोग